Wednesday, October 23, 2024

सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी गुड न्यूज़, दिवाली से पहले योगी सरकार बढ़ा सकती है 4% DA

लखनऊ: प्रदेश की योगी सरकार के करीब 12 लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार जल्द ही महंगाई भत्ते का ऐलान करने वाली है. इतना ही नहीं, दिवाली से पहले राज्य के लाखों कर्मचारियों के लिए बोनस की भी घोषणा की जाएगी.

राज्य कर्मचारियों की उम्मीदें बढ़ी

बता दें कि बुधवार को केंद्र की बीजेपी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को तीन महीने के एरियर के साथ तीन फीसदी डीए देने का ऐलान किया है. इस घोषणा से राज्य कर्मचारियों में यह उम्मीद बढ़ गई है कि उन्हें भी महंगाई भत्ता और बोनस दिया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, योगी सरकार दिवाली से पहले कर्मचारियों की यह इच्छा पूरी कर सकती है और आगामी कैबिनेट बैठक में इस पर फैसला लिया जा सकता है.

DA 4 प्रतिशत बढ़ने के आसार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी की सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को दीपावली पर योगी सरकार की तरफ से गुड न्यूज़ मिलने वाली है। सभी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी। इसका भुगतान भी जुलाई 2024 से करियर के साथ किया जाएगा। राज्य सरकार में जो राजपत्रित अधिकारी नहीं हैं, उन्हें भी बोनस देने की घोषणा हो सकती है।

जल्द होगी DA बढ़ाने की घोषणा

दिवाली से पहले होने वाली कैबिनेट बैठक में इस संबंध में मंजूरी मिलने की पूरी उम्मीद है. गौरतलब है कि राज्य के 12 लाख कर्मचारियों में करीब 5.5 लाख पेंशनधारी शामिल हैं. अब तक की परंपरा के मुताबिक केंद्र की ओर से महंगाई भत्ते की घोषणा के दो-तीन हफ्ते के भीतर राज्य सरकार भी बढ़ोतरी की घोषणा कर देती है.

संयुक्त परिषद के अध्यक्ष ने दी जानकारी

उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष हरि किशोर तिवारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अब तक यह परंपरा रही है कि सरकार दिवाली से पहले बोनस और महंगाई भत्ते की न सिर्फ घोषणा करती रही है, बल्कि उसका भुगतान भी करती रही है. उम्मीद है इस बार भी ऐसा ही होगा.

महंगाई भत्ता और बोनस देने की तैयारी शुरू

दूसरी तरफ, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महंगाई भत्ता और बोनस देने के लिए संबंधित विभागों को तैयारी करने को कहा गया है. विशेषज्ञों का मानना ​​है कि महंगाई भत्ते के प्रतिशत से कर्मचारियों के वेतन और भत्ते बढ़ सकते हैं।

त्योहार पर दिए जाएंगे बोनस

इतना ही नहीं कर्मचारियों को तय बोनस भी दिया जाएगा. करवा चौथ और दिवाली के त्योहार के चलते कर्मचारी सरकार की इस घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि किसी भी हफ्ते में महंगाई भत्ते का ऐलान हो सकता है और आने वाले हफ्ते में बोनस भी दिया जा सकता है.

पिछले साल बढ़ा था 46% DA

सीएम योगी ने पिछले साल यानी 2023 में दिवाली से पहले डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. इस बढ़ोतरी के साथ दिवाली पर राज्य कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मूल वेतन का 46 फीसदी महंगाई भत्ता दिया गया था. इस बार यानी 2024 में भी सरकार DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है.

Latest news
Related news