Tuesday, October 8, 2024

LDA बोर्ड की बैठक में लिया गया बड़ा फैसला, अब 5 साल पुरानी इमारतों का होगा सेफ्टी ऑडिट

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में पिछले वर्ष अलाया अपार्टमेंट गिरने के बाद LDA ने बहुमंजिला बिल्डिंगों के सेफ्टी ऑडिट को लेकर खाका बनाया था, लेकिन 12 माह बाद भी इसको लेकर कोई काम नहीं हुआ। अब ट्रांसपोर्ट नगर में हरमिलाप टावर का एक हिस्सा गिरने के बाद एलडीए एक बार फिर आज होने वाली एलडीए बोर्ड बैठक में बहुमंजिला इमारतों के सेफ्टी ऑडिट का प्रस्ताव रखने जा रहा है.

पिछले प्रस्ताव में 25 साल पुरानी इमारत का होना था ऑडिट

पिछले साल रखे गए प्रस्ताव में कहा गया था कि 25 साल पुरानी इमारतों का सेफ्टी ऑडिट किया जाएगा, लेकिन आज रखे गए नए प्रस्ताव में 5 साल पुरानी इमारतों को भी शामिल कर लिया गया है. ट्रांसपोर्ट नगर हादसे को देखते हुए इस फैसले पर सहमति जताई है।

2023 में अलाया अपार्टमेंट ढ़हने के बाद अलर्ट

बता दें कि पिछले वर्ष 25 जनवरी 2023 को राजधानी लखनऊ के वजीर हसन रोड पर पांच मंजिला अलाया अपार्टमेंट ढह गया था, जिसमें दो महिलाओं की जान चली गई थी. इस इमारत में 12 फ्लैट और एक पेंटहाउस बनाया गया था। जब इस इमारत के गिरने को लेकर जांच-पड़ताल हुई तो मालूम हुआ कि इसका निर्माण बेहद घटिया ढंग से किया गया था और जब बिल्डर ने ग्राउंड फ्लोर पर दूसरे निर्माण के लिए ड्रिलिंग मशीन से फर्श और एक खंभे का हिस्सा तोड़ दिया, तो इमारत की बेस को नुकसान हुआ और अपार्टमेंट देखते ही देखते ढह गया। उस वक्त लखनऊ की कमिश्नर रोशन जैकब में सभी बहुमंजिला इमारत और कमर्शियल अपार्टमेंट का सेफ्टी ऑडिट करने का निर्देश LDA को दिया था.

ट्रांसपोर्ट नगर में 3 मंजिला बिल्डिंग ढहने के बाद मुद्दा उठा

वहीं लखनऊ कमिश्नर के इस निर्देश को LDA बोर्ड में प्रस्ताव पास कर हामी भरने के लिए शासन को भेजा गया था लेकिन ये मुद्दा शांत हो गया लेकिन अब बीते कुछ दिन पहले ट्रांसपोर्ट नगर में 3 मंजिला बिल्डिंग ढहने की वजह हुई 8 लोगों की मौत के बाद इमारतों के सेफ्टी ऑडिट को लेकर एक बार फिर सवाल खड़ा हो गया, जिसके बाद अब आज की बैठक में एलडीए सेफ्टी ऑडिट को लेकर बोर्ड बैठक में प्रस्ताव लाया जा रहा है.

Latest news
Related news