Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • सीएम योगी का बड़ा फैसला, अयोध्या में 800 सफाई मित्रों को तैनात करेगी सरकार

सीएम योगी का बड़ा फैसला, अयोध्या में 800 सफाई मित्रों को तैनात करेगी सरकार

लखनऊ। रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार अयोध्या में 800 सफाई मित्रों को तैनात करेगी। प्राण-प्रतिष्ठा और मकर-संक्रांति पर सरयू नदी में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए अयोध्या नगर निगम ने कमर कस ली […]

Advertisement
  • January 10, 2024 1:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ। रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार अयोध्या में 800 सफाई मित्रों को तैनात करेगी। प्राण-प्रतिष्ठा और मकर-संक्रांति पर सरयू नदी में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए अयोध्या नगर निगम ने कमर कस ली है। अयोध्या नगर निगम ने टेंडरिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है, इसे जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा।

शिफ्टों में करेंगे काम

एजेंसी 800 सफाई कर्मी को चुनेगी और उनकी कार्य प्रणाली पर भी नजर रखेगा। अयोध्या आने वाले पर्यटकों और तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में शहर में सुविधाओं और सेवाओं की मांग भी बढ़ गई है। उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए योगी सरकार प्रतिबद्ध है। अयोध्या नगर निगम 2 महीने के लिए सफाई मित्रों की तैनाती करेगा। ये 8 घंटों की शिफ्ट में काम करेंगे। पहली शिफ्ट सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक की होगी फिर 2 बजे से रात के 10 बजे और रात्रि के 10 बजे से सुबह के 6 बजे तक ये काम करेंगे। इनका काम सड़क की सफाई, घाट की सफाई, शौचालय की सफाई, मैदान और सुविधा स्थलों की सफाई करना रहेगा।

दीपों से जगमग होगी अयोध्या

रामलला के स्वागत के लिए अयोध्या नगरी समेत पूरे भारत के लोग तैयार हैं। 22 जनवरी 2024 को 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड के शुभ मुहूर्त में मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसे लेकर जोरों-शोरों से तैयारियां हो रही है। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या के सभी देवालय, मंदिर और चौराहों पर दीप जलाया जायेगा। चौराहों को फूल-माला से सजाया जाएगा। वहीं पीएम मोदी के निर्देश पर 14 जनवरी को मकर सक्रांति से स्वच्छता अभियान शुरू किया जायेगा।


Advertisement