Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • कुशीनगर में बड़ा हादसा: भीषण आग में एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत

कुशीनगर में बड़ा हादसा: भीषण आग में एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत

लखनऊ। यूपी के कुशीनगर से एक बहुत ही दुखद घटना सामने आई है। यहां के रामकोला क्षेत्र के माघी मठिया गांव में आग लग गई। जिसमें भीषण आग की चपेट में आने से एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। मौके पर तत्काल डीएम , पुलिस अधीक्षक एवं अधिकारीगण पहुंच […]

Advertisement
  • May 10, 2023 12:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। यूपी के कुशीनगर से एक बहुत ही दुखद घटना सामने आई है। यहां के रामकोला क्षेत्र के माघी मठिया गांव में आग लग गई। जिसमें भीषण आग की चपेट में आने से एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। मौके पर तत्काल डीएम , पुलिस अधीक्षक एवं अधिकारीगण पहुंच गए हैं। राहत और बचाव अभियान जारी है।

जिंदा जलकर ख़ाक हुई बच्चियां

वहीं घटना के बाद से गांव में अफरा-तफरी मची हुई है। चार बच्चियों सहित पांच लोगों की मौत हुई हैं, जिसमें सभी लोग एक ही परिवार के बताए गए हैं। अग्निशमन विभाग का दस्ता 2 घंटे की देरी से पहुंचा है। जिसे लेकर गांव के लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है। मरने वालों में रुकई (6),अमीना (4 ), आयशा (2) ,खतीजा ( 2 माह) और सभी बच्चियों की मां फातिमा (30) शामिल है।

सीएम ने जताया दुख

अगलगी में कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही घायलों के समुचित इलाज के लिए निर्देश दिए हैं।


Advertisement