Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • दिवाली से पहले CM योगी ने महिलाओं को दिया फ्री सिलेंडर का तोहफा

दिवाली से पहले CM योगी ने महिलाओं को दिया फ्री सिलेंडर का तोहफा

लखनऊ। सीएम योगी ने शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निशुल्क गैस वितरित किया। इसके तहत राज्य के 1.75 करोड़ परिवारों को निशुल्क गैस वितरित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि लोक कल्याण संकल्प पत्र के एक संकल्प को पूरा करने का संकल्प आज आरंभ […]

Advertisement
  • November 10, 2023 10:22 am IST, Updated 1 year ago

लखनऊ। सीएम योगी ने शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निशुल्क गैस वितरित किया। इसके तहत राज्य के 1.75 करोड़ परिवारों को निशुल्क गैस वितरित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि लोक कल्याण संकल्प पत्र के एक संकल्प को पूरा करने का संकल्प आज आरंभ कर दिया गया है।

लोगों का बचा जीवन

अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि दो निःशुल्क गैस सिलेंडर देने का शुभारंभ आज किया गया है। हमारी सरकार ने प्रदेश की रसोई गैस की किल्लत को खत्म करने का काम किया। उज्ज्वला योजना सिर्फ कनेक्शन नहीं बल्कि गंभीर बीमारियों से बचाने का कनेक्शन था। इस योजना ने बहुत सारे लोगों के जीवन को बचाया है।

इतने लोग जुड़े

सीएम योगी ने कहा कि 2016 में देश में रसोई गैस की किल्लत समाप्त करने के उद्देश्य से बलिया में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना शुरू हुई थी। स्वस्थ ईंधन उपलब्ध कराने की योजना के कारण मां, बहनों के स्वास्थ्य को बेहतर करने की कोशिश की गई। 9.60 करोड़ लोगों को इस योजना से जोड़ा गया।

पिछली सरकार पर साधा निशाना

इस दौरान पिछली सरकार पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि उस लोगों के शासनकाल में फ्री गैस कनेक्शन नहीं मिलता था। जबकि आज के समय में रसोई गैस के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ रहा। पहले त्योहारों पर सिलेंडर नहीं मिलता था। पुरुषों को लाइन में पुलिस की लाठी मिलती थी तो घर पहुँचने पर बेलन मिलता था।


Advertisement