Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Basti Lok Sabha Seat: बस्ती में गरजे पीएम मोदी, कहा- मैं 22 जनवरी बोलता हूं और देश बोल पड़ता है जय श्री राम

Basti Lok Sabha Seat: बस्ती में गरजे पीएम मोदी, कहा- मैं 22 जनवरी बोलता हूं और देश बोल पड़ता है जय श्री राम

लखनऊ। लोकसभा चुनाव को लेकर आज बुधवार (22 मई) को पीएम मोदी ने बस्ती लोकसभा सीट (Basti Lok Sabha Seat) पर चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी जनसभा को भी संबोधित करते हुए कहा, 4 जून को यूपी की 80 सीट पर कमल खिलेगा। हम लोग आत्मनिर्भर और विकसित […]

Advertisement
Basti Lok Sabha Seat: PM Modi roared in Basti, said- I say 22 January and the country says Jai Shri Ram
  • May 22, 2024 10:43 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

लखनऊ। लोकसभा चुनाव को लेकर आज बुधवार (22 मई) को पीएम मोदी ने बस्ती लोकसभा सीट (Basti Lok Sabha Seat) पर चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी जनसभा को भी संबोधित करते हुए कहा, 4 जून को यूपी की 80 सीट पर कमल खिलेगा। हम लोग आत्मनिर्भर और विकसित भारत के लिए काम कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि जब 400 सीट की बात होती है तो कांग्रेस और सपा को चक्कर आने लगता है। क्योंकि ये दोनों पार्टियां 400 सीट पर चुनाव नहीं लड़ रही हैं। चारों ओर एक ही नारा गूंज रहा है फिर एक बार मोदी सरकार। सीएम ने कहा कि चाहे जितनी जोर लगा लो आएंगे तो मोदी ही।

22 जनवरी बोलता हूं और…

वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बस्ती (Basti Lok Sabha Seat) में उमड़ा ये जनसैलाब साफ बता रहा है कि इस चुनाव में भारत के भविष्य की त्रिवेणी किधर बहेगी। पीएम ने कहा कि इस देश में बहुत लोग हैं जिन्हें अपने बेटे का जन्मदिन याद नहीं है, अपनी शादी की तारीख याद नहीं है, लेकिन इस देश के बच्चे-बच्चे को पता है 22 जनवरी, 2024। मैं 22 जनवरी बोलता हूं और देश बोल पड़ता है- जय श्री राम।

‘भारत वैश्विक मंच पर बोलता है तो दुनिया सुनती है’

पीएम ने आगे कहा कि भारत आज दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। आज भारत का कद बढ़ा है, सम्मान बढ़ा है। भारत अब वैश्विक मंचों पर बोलता है, तो दुनिया सुनती है। भारत फैसले लेता है, तो दुनिया साथ चलती है। पाकिस्तान तो पस्त पड़ गया है, लेकिन उसके हमदर्द सपा-कांग्रेस वाले अब भारत को डराने में जुटे हैं। ये लोग कहते हैं, पाकिस्तान से डरो, उसके पास एटम बम है, क्यों डरे भारत? आज भारत में कांग्रेस की कमजोर सरकार नहीं है, मोदी की मजबूत सरकार है। भारत आज घर में घुसकर मारता है।

उन्होंने आगे कहा, 4 जून को यूपी की जनता इनको नींद से जगाने वाली है, तब ये ठीकरा EVM पर फोड़ेंगे। इंडी गठबंधन की परिवारवादी पार्टियों ने तुष्टिकरण की सारी हदें पार कर दी हैं। हमारा देश 500 वर्षों से राम मंदिर की प्रतीक्षा कर रहा था, लेकिन ये इंडी वालों को राम मंदिर और राम से परेशानी है।


Advertisement