Thursday, September 19, 2024

Bareilly News: ज्ञानवापी पर फैसला सुनाने वाले जज को विदेशी नंबर से मिली धमकी, मचा हड़कंप

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly News) से बड़ी जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर फैसला सुनाने वाले जज रवि दिवाकर को धमकी मिली है। जानकारी के अनुसार, जज रवि दिवाकर को विदेशी नंबर से फोन करके लगातार धमकियां दी जा रही हैं। वहीं इस मामले में जज रवि दिवाकर ने बरेली वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर पूरे मामले की शिकायत की है।

जानकारी के अनुसार, जज रवि दिवाकर को पहली बार बीते 15 अप्रैल की शाम 8.42 बजे विदेशी नंबर से कॉल करके धमकी दी गई। इसके बाद जज ने किसी भी विदेशी कॉल का कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद भी उन्हें लगातार विदेशी नंबरों से कॉल आते रहे।

बढ़ाई गई थी परिवार की सुरक्षा

इससे पहले जज रवि दिवाकर वाराणसी जिला कोर्ट में तैनात थे। रवि दिवाकर ने ही बनारस के ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर बड़ा फैसला सुनाया था। उन्होंने ही ज्ञानवारी परिसर के वीडियो सर्वेक्षण का आदेश दिया था। जिसके बाद उनका तबादला करके बरेली भेज दिया गया। उस वक्त फैसले की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन की तरफ से रवि दिवाकर और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी

बरेली पहुंचते ही इस मामले पर लिया संज्ञान

वहीं बरेली (Bareilly News) पहुंचते ही जज रवि दिवाकर ने तौकीर रजा की फाइल खोलना शुरू कर दिया। यही नहीं उन्होंने बरेली में साल 2010 में हुए दंगों के मामलों का खुद संज्ञान लिया। बरेली के इतिहास में ये पहली बार था जब अदालत ने दंगे के मामले को अपने संज्ञान में लेकर फाइल को खोला था। बता दें कि इन दंगों में मौलाना तौकीर रजा को मुख्य आरोपी पाया गया था।

Latest news
Related news