Wednesday, October 23, 2024

बरेली बना बहराइच, दो समुदायों में जमकर चले ईंट पत्थर, मामला दर्ज

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बहराइच के बाद बरेली में दो समुदायों के बीच झड़प का मामला सामने आया है. बरेली जिले में शनिवार, 19 अक्टूबर को दो समुदायों में पत्थरबाजी की घटना से हड़कंप मच गया. इस घटना के दौरान दोनों समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर बरसाये. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

बरेली के किला थाना क्षेत्र का मामला

यह पूरी घटना बरेली के किला थाना क्षेत्र स्थित श्मशान घाट के वाल्मिकी मोहल्ले की है. शराब पीने को लेकर दो गुटों के लोगों में विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे पर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया, इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.

पुलिस के सामने भी पथराव होता रहा

बता दें कि दो समुदायों के बीच पथराव के कारण यहां पर यातायात बाधित हो गया. लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस घटनास्थल पहुंची. पुलिस के मौके पर पहुंचने के बावजूद दोनों समुदाय के लोग एक दूसरे पर पथराव करते रहे.

कई लोगों के खिलाफ FIR

इसके बाद पुलिस ने लाठियां फटकारकर पथराव करने वालों को तितर-बितर किया। इस मामले में बाकरगंज चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार ने 15 से 20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. फिलहाल मौके पर शांति है और सूचना के बाद वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.

इलाके में दहशत का माहौल

दोनों पक्षों के बीच अचानक पथराव शुरू होने से इलाके में दहशत फैल गयी. पुलिस के मुताबिक फिलहाल मौके पर शांति है, किसी तरह का कोई तनाव नहीं है. शराब पीने के बाद मुस्लिम समुदाय और वाल्मिकी समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव कर दिया. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Latest news
Related news