Sunday, September 8, 2024

Ballia Accident : बलिया में भीषण सड़क हादसा, ट्रक की चपेट में आने से 10 से अधिक बच्चे घायल

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से बड़ी ख़बर सामने आई है। जिले में आज शनिवार सुबह एक भीषण हादसा हुआ। स्कूली वैन सड़क पर खड़े ट्रक से भीड़ गई। हादसे में एक छात्र की मौत हो गई। वहीं 10 बच्चे घायल हो गए। ड्राइवर गाड़ी के केबिन में बुरी तरह फंस गया।

स्कूली वैन और ट्रक में भीषण टक्कर

बलिया जिले के फेफना थाने के कपूरी के पास एनएच-31 पर बच्चों से भरी वैन और ट्रक में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे में 10 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए। इसमें एक बच्चे की मौत हो गई। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और सभी बच्चों को बाहर निकालकर इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए।

चालक काफी समय तक केबिन में रहा फंसा

ड्राइवर बहुत समय तक गाड़ी में फंसा रहा। सूचना मिलने पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और चालक को केबिन से बाहर निकाला। इसी बीच सभी घायल बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जिस वजह से अस्पताल में हड़कंप मच गया। इस दौरान डॉक्टरों की टीम ने सभी घायलों का इलाज शुरू कर दिया।

हादसे के बाद चीखने-चिल्लाने की आवाज

भीषण टक्कर के बाद बच्चे चीखने-चिल्लाने लगे। आसपास के लोगों ने घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। घटना की खबर बच्चों के परिजनों और स्कूल के शिक्षकों को मिली तो वो अस्पताल पहुंच कर बच्चों का जायजा लिया। हालांकि अस्पताल में एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं अन्य बच्चों का इलाज जारी है।

Latest news
Related news