लखनऊ। चीन के हांगझोउ में हो रहे एशियन गेम्स में यूपी के बागपत के लाल अखिल श्योराण ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने विश्व रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक पर निशाना दागा है। बागपत के इंटरनेशनल शूटर अखिल श्योराण ने चीन के हांगझाऊ में चल रही एशियन गेम्स पुरुष टीम स्पर्धा में विश्व रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया।
बागपत के लाल का कमाल
बता दें कि अखिल श्योराण बिनौली के अंगदपुर गांव के किसान बबलू श्योराण के बेटे हैं। अखिल ने भारतीय पुरुष 50 मीटर थ्री पोजिशन राइफल टीम में ऐश्वर्य तोमर, स्वप्निल कुसाले के साथ मिलकर 1769 के रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता है। इससे पहले अजरबैजान में हुई विश्व शूटिंग चैंपियनशिप व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य व टीम स्पर्धा में स्वर्ण जीता था। जिससे उन्होंने ओलंपिक का कोटा हासिल किया था।
अब तक भारत ने जीते 32 मेडल
वहीं अखिल के पदक जीतने पर उनके गांव में हर्ष का माहौल है। बता दें कि आज 19वें एशियन गेम्स का छठा दिन है और अब तक भारत ने 7 मेडल जीत लिए हैं। भारत के शूटर्स ने आज 2 गोल्ड और 3 सिल्वर जीते हैं जबकि टेनिस में रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी ने मेंस डब्ल्स में सिल्वर जीता है और स्क्वॉश में भारतीय विमेंस टीम ब्रॉन्ज मेडल जीती हैं। अब तक भारत के 32 मेडल हो गए हैं। जिसमें से 8 गोल्ड, 12 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।