लखनऊ: अयोध्या में 12 साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी समाजवादी पार्टी के नेता मोईद खान की बेकरी पर बुलडोजर एक्शन शुरू है। बेकरी की दीवार का एक हिस्सा मिट्टी में ध्वस्त किया गया है। हालांकि मौके पर पंहुचा बुलडोजर कार्रवाई के दौरान तालाब किनारे की मिट्टी में धंस गया। फिलहाल कार्रवाई को रोक दी गई थी। वहीं पुलिस अधिकारियों ने दूसरा बुलडोजर मंगवाया और बेकरी को मिट्टी में मिला दिया।
कब्ज़ा किए गए जमीन पर बनवाया था बेकरी
अयोध्या के भदरसा में जिस जगह पर तालाब की भूमि पर आरोपी सपा नेता मोईद खान ने कब्ज़ा किया और उस जगह पर बेकरी बनवाई है, वहां अभी काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। बेकरी को ढाहने के लिए बुलडोजर की कार्रवाई शुरू है। इससे पहले शुक्रवार को आरोपी मोईद खान के बेकरी पर खाध विभाग की तरह से छापेमारी भी हुई। इसके साथ साथ मोईद की जमीनों की जिला प्रशासन ने पैमाइश भी की थी। SDM सोहावल अशोक कुमार ने इस मामले को लेकर कहा कि “बेकरी को अवैध पाए जाने के बाद उसे पूरी तरह से सील कर दिया गया है और बेकरी को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू है। इस दौरान उन्होंने आगे कहा आरोपी के घर को भी ढाहने की तैयारी है।