लखनऊ: महाराष्ट्र में हार के बाद इंडिया गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. नेतृत्व के सवाल पर पहले से ही हंगामा चल रहा है, अब सपा नेता आजम खान ने गठबंधन पर मुसलमानों की अनदेखी का आरोप लगाया है. उन्होंने मुसलमानों को लेकर अपनी नीति स्पष्ट करने की भी मांग की. इन दिनों […]
लखनऊ: महाराष्ट्र में हार के बाद इंडिया गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. नेतृत्व के सवाल पर पहले से ही हंगामा चल रहा है, अब सपा नेता आजम खान ने गठबंधन पर मुसलमानों की अनदेखी का आरोप लगाया है. उन्होंने मुसलमानों को लेकर अपनी नीति स्पष्ट करने की भी मांग की. इन दिनों आजम खान सीतापुर जेल में बंद हैं. रामपुर में सपा के जिला अध्यक्ष अजय नागर ने आजम खान का संदेश जारी किया है.
रामपुर के समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अजय सागर ने आजम खान का पत्र जारी कर कहा है कि रामपुर में अत्याचार और तबाही का मुद्दा उसी ताकत से संसद में उठाया जाना चाहिए, जिस ताकत से संभल में उठाया गया था.
उन्होंने कहा “रामपुर की बर्बादी पर इंडिया गठबंधन तमाशाई बना रहा और मुस्लिम लीडरशिप मिटाने का काम करता रहा. इंडिया ब्लॉक को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी होगी अन्यथा मुसलमानों के हालात और भविष्य पर विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.”
साथ ही कहा कि मुसलमानों पर हो रहे हमलों और उनकी मौजूदा स्थिति के साथ-साथ आपको अपनी नीति पर भी खुलकर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. इस पत्र से आजम खान की नाराजगी एक बार फिर सामने आ गई है. हाल ही में आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद ने आजम खान और उनके परिवार से मुलाकात की थी. इसके बाद से यूपी में नए राजनीतिक समीकरणों पर चर्चा हो रही है.
उन्होंने कहा, “यदि मुसलमानों के वोट का कोई अर्थ ही नहीं है और उनके वोट का अधिकार उनकी नस्लकुशी करा रहा है तो उन्हें विचार करने पर मजबूर होना पड़ेगा कि उनके वोट के अधिकार को रहना चाहिए या नहीं.”
उन्होंने कहा, “बेसहारा, अलग-थलग और अकेला खाक व खून से नहाया अधिकार इबादत गाहों को विवादित बनाकर समाप्त करना इत्यादि, केवल साजिश करने वालों, षड़यंत्र करने वालों तथा दिखावे के हमदर्दी के लिए देश की दूसरी आबादी को बर्बाद और नेस्तोनाबूद नहीं किया जा सकता है.”