Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • आजाद समाज पार्टी ने खैर सीट पर उतारा उम्मीदवार, इन चेहरे पर जताया भरोसा

आजाद समाज पार्टी ने खैर सीट पर उतारा उम्मीदवार, इन चेहरे पर जताया भरोसा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने वाले हैं। चुनाव की तारीखों की घोषणा चुनाव आयोग ने कर दिया है। इस बीच नगीना सांसद चंद्रेशखर आजाद की आजाद समाज पार्टी ने खैर विधानसभा सीट पर अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है। खैर सीट पर जाटों का […]

Advertisement
  • October 16, 2024 7:44 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने वाले हैं। चुनाव की तारीखों की घोषणा चुनाव आयोग ने कर दिया है। इस बीच नगीना सांसद चंद्रेशखर आजाद की आजाद समाज पार्टी ने खैर विधानसभा सीट पर अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है।

खैर सीट पर जाटों का दबदबा

बता दें कि खैर सीट पर जाटों का दबदबा हैं। इस सीट पर आजाद समाज पार्टी ने नितिन कुमार चौटेल पर भरोसा जताते हुए उम्मीदवार बनाया है. यूपी उपचुनाव को लेकर आसपा की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक उपचुनाव में 10 विधानसभा सीटों में से 7 सीटों के प्रभारी पहले ही घोषित किए जा चुके हैं।

नितिन कुमार चौटेल को समर्थन देने की अपील

इसके साथ ही इस प्रेस रिलीज में कहा गया कि ”आज नितिन कुमार चौटेल को अलीगढ जिले का प्रभारी घोषित किया जाता है.” इसलिए, पार्टी के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों से प्रभारी नितिन कुमार चौटेल का समर्थन करने और वित्तीय सहायता प्रदान करने की अपील है.”

खैर सीट की चुनावी इतिहास

बात करें खैर विधानसभा सीट की तो साल 1967, 1974 और 1980 में हुए चुनावों में कांग्रेस को यहां से जीत मिली। इसके बाद साल 1985 में लोकदल और 1989 में जनता दल को यहां से जीत मिली। वर्ष 1991 में यहां बीजेपी का खाता खुला जब चौधरी महेंद्र सिंह को जीत मिली। इसके बाद 1993 में यह सीट जनता दल के खाते में चली गई और 1996 में बीजेपी ने चौधरी चरण सिंह की बेटी ज्ञानवती को उम्मीदवार बनाया और ज्ञानवती जीत गईं.

खैर सीट की जातीय समीकरण

अगर खैर सीट पर जातीय समीकरण की बात करें तो इस सीट पर करीब 1.15 लाख जाट और 60 हजार से ज्यादा ब्राह्मण वोटर हैं. इसके साथ ही SC वोटरों की कुल संख्या 1 लाख से अधिक है और करीब 40 हजार वैश्य और करीब 30 हजार मुस्लिम वोटर हैं.


Advertisement