Thursday, September 19, 2024

Ayodhya News : राम की पैड़ी में 25 जून तक श्रद्धालु नहीं लगा सकेंगे डुबकी, ये है वजह

लखनऊ : इन दिनों देश के तमाम राज्यों में भीषण गर्मी की स्थिति बनी हुई है। इस बीच यूपी में भी गर्मी का कहर लगातार बढ़ते हुए देखा जा रहा है। अयोध्या में भीषण गर्मी में पिकनिक स्पॉट बनी राम की पैड़ी परिसर इन दिनों सुनसान पड़ा हुआ है। ऐसे में श्रद्धालु के लिए एक ख़बर सामने आई है कि श्रद्धालु 25 जून तक पैड़ी में डुबकी नहीं लगा सकेंगे। वजह यह है कि राम की पैड़ी का अविरल प्रवाह रुक गया है। पैड़ी की सिल्ट की सफाई का काम जारी है, जिस कारण से पैड़ी के प्रवाह को रोका गया है। भीषण गर्मी में पूरे दिन राम की पैड़ी में डुबकी लगाने वालों का तांता लगा रहता था, लेकिन अब श्रद्धालु यहां आकर मायूस दिख रहे हैं।

राम की पैड़ी एक आकर्षण का केंद्र

बता दें कि अयोध्या पहुंचने वाले पर्यटकों व श्रद्धालुओं के लिए राम की पैड़ी एक आकर्षण का केंद्र रही है। जब से राम की पैड़ी अविरल हुई है, पर्यटकों व श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। यही राम की पैड़ी दो वर्ष पहले तक गंदा नाला के रूप में दिखती थी। आज लोग राम की पौड़ी में डूबकी लगाने के लिए उत्सुक दिखते हैं। इस दौरान सरयू नहर खंड के सहायक इंजीनियर अरुण कुमार ने कहा है कि एक साल में एक बार राम की पैड़ी की सफाई होती है। पैड़ी में अविरल जल प्रवाह रहे इसलिए छह पंप कैनाल लगाए गए हैं। इन पंपों के माध्यम से सरयू का पानी राम की पैड़ी में प्रवाहित होता है।

पंपों में जम जाती है सिल्ट

उन्होंने आगे कहा कि साल भर पंप चलते हैं, जिस वजह से पंपों में सिल्ट जमना शुरू हो जाता है, इसके साथ ही पैड़ी में भी सिल्ट जम जाती है। इसीलिए एक साल में एक बार पैड़ी की सफाई के लिए पंप को बंद कर दिया जाता है। बताया कि सफाई का काम पिछले 11 जून से जारी है। 25 जून तक सफाई का काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद पर्यटकों व श्रद्धालुओं के लिए राम की पैड़ी को खोल दिया जाएगा।

Latest news
Related news