Thursday, September 19, 2024

Ayodhya News: अयोध्या गैंगरेप मामले में आरोपी मोईद खान के शॉपिंग कॉम्पलेक्स पर बुलडोजर एक्शन, कब्रिस्तान पर कब्जा भी हटाने की तैयारी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में जिला प्रशासन ने समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद के करीबी माने जाने वाले गैंग रेप के आरोपी मोईद खान के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को ध्वस्त कर दिया है. स्थानीय प्रशासन ने आरोपी मोईद खान के स्वामित्व वाले ‘अवैध’ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर तैनात किया था। इसके अलावा प्रशासन कब्रिस्तान पर मोईद खान द्वारा किए गए अवैध कब्जे को भी हटाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंगलवार को पुलिस प्रशासन की ओर से अवैध कब्ज़ा हटाने के लिए 24 घंटे का अतिरिक्त समय दिया गया था।

खटखटाया हाइ कोर्ट का दरवाजा

इन सबके बीच मोहम्मद मोईद खान का परिवार हाई कोर्ट पहुंच गया है. शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को तोड़ने से रोकने के लिए परिवार हाई कोर्ट पहुंचा. हाईकोर्ट में कल सुनवाई होगी। वहीं जिला प्रशासन ने आज ही कार्रवाई कर दी. इसके अलावा आज फैजाबाद कोर्ट में मोईद खान की जमानत को लेकर भी सुनवाई है. हाल ही में अयोध्या में एक नाबालिग लड़की से रेप का मामला सामने आया था. आरोप है कि सपा नेता मोईद खान ने नौकरी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म किया. शिकायत में कहा गया कि आरोपी उसके साथ दो महीने तक दुष्कर्म करता रहा और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

यह है पूरा मामला

मामले का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग को पेट में दर्द हुआ। परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए, जहां मेडिकल जांच के बाद पता चला कि वह गर्भवती है। इसके बाद पीड़िता ने अपने परिवार वालों को पूरी कहानी बताई। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में नाबालिग से दुष्कर्म के मुख्य आरोपी सपा नेता मोईद खान का मुद्दा भी उठाया.

दोषी को बख्शा नहीं जाएगा

यूपी सीएम ने आगे कहा था कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. इस मामले में जिला प्रशासन ने आरोपी मोईद खान की बेकरी पर बुलडोजर चलाया था. इसके साथ ही खाद्य सुरक्षा विभाग के पदाधिकारी ने आरोपी की बेकरी पर रेड कर सारा सामान जब्त कर लिया और उसकी बेकरी को अपने कब्जे में ले लिया।

Latest news
Related news