लखनऊ: संभल में हुई हिंसा पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि जिले के भाईचारे पर गोलियां चलाई गई हैं. यह एक सोची समझी साजिश है. उन्होंने कहा कि देशभर से आ रही मस्जिदों की सर्वेर्क्षण की खबरें देश के सौहार्द को बिगाड़ देगी।
संभल में सब साजिस के तहत हुआ
अखिलेश यादव ने सदन में कार्यवाही के दौरान कहा कि संभल में सब साजिस के तहत हुआ है। उत्तर प्रदेश में उस दौरान उपचुनाव था इसलिए यह सब साजिस रची गई थी। संभल में हजारों वर्ष से हिन्दू मुस्लिम भाइयों की तरह रहते हैं। इस वजह से वहां दंगा भड़काकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है। ये सब भाईचारे को नुकसान पहुंचाने के लिए किया गया है।
दिल्ली और लखनऊ के बीच की ये लड़ाई
सपा नेता ने कहा कि संभल का माहौल खराब करने में पुलिस और प्रशासन का हाथ है. याचिका दाखिल करने वाले व्यक्ति का संभल का माहौल खराब करने में हाथ है। ये लड़ाई दिल्ली और लखनऊ के बीच है. सपा सांसद ने कहा कि संभल में तानाशाही दिखाई गई और सीओ ने लोगों से अभद्रता की. पुलिस की गोलियों से कई लोग घायल हुए हैं.
संभल जमा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई हिंसा
संभल में 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हिंसा भड़क गई थी, जिसके बाद आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं देखने को मिली थीं. इस हिंसा में चार लोगों की मौत भी हो गई. पुलिस ने इस मामले में अब तक 2750 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इनमें से ज्यादातर अज्ञात आरोपी हैं. हिंसा मामले में एसपी सांसद जियाउर रहमान बर्क को आरोपी नंबर एक और एसपी विधायक के बेटे सोहेल इकबाल को आरोपी नंबर दो बनाया गया है.