लखनऊ: कन्नौज रेलवे स्टेशन पर एक निर्माणाधीन इमारत का हिस्सा गिरने से बड़ा हादसा हो गया. इमारत गिरने से करीब दो दर्जन मजदूर मलबे में दब गए. इस घटना में 23 लोगों को मलबे से निकाल लिया गया है. सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. उत्तर पूर्व रेलवे (NER) ने इस घटना की जांच के […]
लखनऊ: कन्नौज रेलवे स्टेशन पर एक निर्माणाधीन इमारत का हिस्सा गिरने से बड़ा हादसा हो गया. इमारत गिरने से करीब दो दर्जन मजदूर मलबे में दब गए. इस घटना में 23 लोगों को मलबे से निकाल लिया गया है. सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. उत्तर पूर्व रेलवे (NER) ने इस घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है. रेलवे की तरफ से हादसे में घायलों को मुआवजे का ऐलान किया गया है.
वहीं, रेलवे ने हादसे के बाद रेस्क्यू के लिए उपकरण भेजे. हादसे में अब तक 23 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 14 को मामूली चोटें आई हैं, जबकि 9 की स्थिति गंभीर है. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को मलबे में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के निर्देश दिए। हादसे के बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की मदद से मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला गया। घायलों के इलाज के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई । रेलवे ने मामूली रूप से घायल श्रमिकों को 50 हजार रुपये और गंभीर रूप से घायल श्रमिकों को 2.5 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कन्नौज स्टेशन पर एक निर्माणाधीन इमारत गिरने की घटना की जांच शुरू कर दी गई है, जिसमें कम से कम 23 लोग घायल हो गए हैं। वैष्णव ने कहा कि बहुत दुखद घटना हुई है, और तत्काल कार्रवाई की गई है, वहां एक जांच समिति भी बनाई गई है। बता दें कि यह हादसा कन्नौज रेलवे स्टेशन के नए टर्मिनल के निर्माण के दौरान हुआ, जिसे अटल मिशन फॉर रिजुवेनेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन (AMRUT) योजना के तहत बनाया जा रहा था।