लखनऊ। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। अब तीसरे चरण में शामिल मैनपुरी लोकसभा सीट का राजनीतिक पारा हाई है। बता दें कि यहां सेंध लगाने के लिए बीजेपी पूरी कोशिश कर रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को यूपी के मैनपुरी, कासगंज (Amit Shah In Kasganj) और इटावा में जनसभाओं को संबोधित किया। ऐसे में ये पहला मौका है जब गृहमंत्री अमित शाह मैनपुरी के किशनी में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी नजर आए।
जय श्रीराम का लगाया नारा
जनसभा की शुरूआत अमित शाह (Amit Shah In Kasganj) ने जय श्रीराम का नारा लगवाकर और महाराजा तेजसिंह को नमन करते हुए की। उन्होंने कहा आप जयवीर को सांसद आप बना दो, बड़ा आदमी मोदी जी बना देंगे। उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि अब तक जितने चरण का मतदान हुआ है, उसमें पीएम मोदी ने सेंचुरी लगा दी है। विपक्ष का खाता तक नहीं खुल सका है। गृहमंत्री ने ये दावा किया कि बीजेपी उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटें जीतेगी।
उन्होंने आगे कहा कि अखिलेश बाबू और डिंपल मैडम को राम मंदिर का आमंत्रण भेजा गया था। वो लोग किसके डर से नहीं आए? आजम खान भी जेल में हैं। वो वोट बैंक के डर से अयोध्या नहीं गए। जहां राम जन्में, भाजपा ने मंदिर वहीं बनाया। कश्मीर भारत का है। 70 साल तक कांग्रेस ने 370 को संभाल के रखा। पीएम मोदी ने 370 का संहार किया।
शाह ने गिनवाए सरकार के काम
अमित शाह ने कहा कि राहुल बाबा, अखिलेश के खास दोस्त हैं। उन्होंने कहा 370 हटा तो खून की नदियां बहेंगी। एक कंकड़ भी नहीं चला। पाकिस्तान से आये दिन कांग्रेस राज में घुसपैठ होती थी। मोदी सरकार में उरी पुलवामा का बदला लिया गया। घर में घुसकर आतंकवाद का सफाया किया गया। विश्व में 11 से 5वीं अर्थव्यवस्था पर लाने का काम पीएम मोदी ने किया। पीएम मोदी की गारंटी है कि इस बार 3 नंबर की अर्थव्यवस्था बनाएंगे। 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा के बाहर निकाला गया। 80 करोड़ लोगों को अनाज मुफ्त दिया गया।
गृहमंत्री ने आगे कहा, अखिलेश यादव ने कहा था कोरोना का टीका मत लगवाना, लेकिन खुद डिंपल के साथ जाकर टीका लगवा आए। समाजवादी पार्टी खुद को यादवों का हमदर्द बताती है, लेकिन चुनाव के समय कोई और यादव नहीं मिलता, तब कुनबा नज़र आता है। अमित शाह ने कहा कि अब समय आ गया है परिवारवादी पार्टी को खत्म कर कमल खिलाने का।