Friday, November 22, 2024

सदन में तू-तू-मैं-मैं के बीच अखिलेश यादव ने किसे कहा- ‘तुम पूछ कर तो दिखाओ…’

लखनऊ : आज मंगलवार को लोकसभा के मानसून और बजट सत्र के दौरान भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर और विपक्षी नेता राहुल गांधी के बीच तीखी नोकझोंक हुई। इस बहस में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव भी कूद पड़े.

अनुराग ने उठायें जाति को लेकर सवाल

बता दें कि संसद में उस समय बवाल मच गया जब अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी की जाति पर सवाल उठाया। बजट पर भाषण के दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी जाति जनगणना की बात करते हैं, जबकि उन्हें अपने जाती के बारे में कुछ नहीं पता। अनुराग ठाकुर के इस बयान पर विपक्ष के सांसद काफी नाराज होकर सदन में हंगामा शुरू कर दिया। हालांकि, अनुराग ठाकुर ने अपने बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने किसी का नाम लेकर नहीं कहा।

राहुल ने कहा जाति जनगणना जरूर होगी

कांग्रेस पार्टी के नेता और रायबरेली से एमपी राहुल गांधी ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने मुझे गाली दी. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आगे कहा कि मेरा जितना अपमान करना है कीजिए लेकिन जाति आधारित गणना जरूर होगी. इस बीच अखिलेश यादव ने भी सवाल उठाया कि आप जाति के बारे में कैसे पूछ सकते हैं?

अखिलेश यादव ने कहा तुम पूछ के दिखाओ जाति

सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा- वो (अनुराग ठाकुर) मंत्री रह चुके हैं। दिग्गज नेता हैं। बड़ी-बड़ी बातें कर रहे थे। दुर्योधन, शकुनी तक आगए । आप जाति के बारे में कैसे पूछ सकते हैं। तुम पूछ के दिखाओ जाति. कैसे पूछ दी जाति? आगे अखिलेश यादव ने कहा कि आप जाति नहीं पूछ सकते.

अनुराग ठाकुर ने कहा था

संसद में बजट 2024 पर चर्चा के दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा था, ”जिस व्यक्ति की जाति उसे खुद पता नहीं है, वह सदन में बैठकर जाति जनगणना की मांग कर रहा है.” वहीं राहुल गांधी ने इस मामले में कहा कि मुझे अनुराग ठाकुर से माफी नहीं चाहिए. जैसे महाभारत में अर्जुन मछली की आंख देख सकता था, वैसे ही मैं अपना लक्ष्य देख सकता हूं. हम जातिगत जनगणना करके बताएंगे.

Latest news
Related news