लखनऊ। मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे हैं। मुकेश और उनकी मां कोकिलाबेन अंबानी ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अंबानी फैमिली के 11 सदस्य संगम में स्नान करने के लिए पहुंचे। मुकेश के बड़े बेटेआकाश, उनकी पत्नी श्लोका के साथ ही छोटे बेटे अनंत और बहू राधिका […]
लखनऊ। मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे हैं। मुकेश और उनकी मां कोकिलाबेन अंबानी ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अंबानी फैमिली के 11 सदस्य संगम में स्नान करने के लिए पहुंचे। मुकेश के बड़े बेटेआकाश, उनकी पत्नी श्लोका के साथ ही छोटे बेटे अनंत और बहू राधिका भी पहुंचे हैं।
महाकुंभ में माघी पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर रिलायंस इंडस्ट्रीज चेयरपर्सन मुकेश अंबानी हेलिकॉप्टर के जरिए मेला क्षेत्र तक पहुंचे हैं। इसके बाद अंबानी परिवार ने आगे का सफर कार से तय किया। उन्होंने परिवार के साथ मिलकर संगम में पवित्र डुबकी लगाई। मुकेश अंबानी की दोनों बहूओं के साथ परिवार के अन्य सदस्यों ने भी डुबकी लगाई। इस दौरान मेले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। मुकेश अंबानी के परिवार से पहले महाकुंभ में उनके भाई अनिल अंबानी भी अपने परिवार संग त्रिवेणी संगम में स्नान किया था।
वहीं गौतम अडाणी भी यहां परिवार समेत प्रयागराज पहुंचे थे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेता और सेलिब्रिटी भी पवित्र संगम में डुबकी लगाने के लिए पहुंचे थे। मां गंगा, मां यमुना और अदृश्य मां सरस्वती के पवित्र संगम में श्रद्धा और आस्था से ओत-प्रोत श्रद्धालुओं, साधु-संतों, कल्पवासियों, स्नानार्थियों और गृहस्थों का स्नान अब उस शिखर पर पहुंच गया है, जिसकी महाकुम्भ से पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभावना जताई थी।
सीएम योगी ने पहले ही अनुमान जताया था कि इस बार जो भव्य और दिव्य महाकुम्भ का आयोजन हो रहा है वह श्रद्धालुओं की संख्या का नया रिकॉर्ड स्थापित करेगा। उन्होंने शुरुआत में ही 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद बताई थी। उनका यह आंकलन महाकुम्भ की समाप्ति से 15 दिन पहले ही सच साबित हो गया है। मंगलवार की सुबह 8 बजे ही महाकुम्भ में 45 करोड़ श्रद्धालुओं की संख्या पार हो गई।