लखनऊ : नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी बीजेपी नेता भगवत सिंह बोरा को अल्मोड़ा पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस दौरान उन्हें कोर्ट में पेशी के लिए भी ले जाया गया है. भगवत सिंह बोरा पर नाबालिग लड़की से गलत काम करने का आरोप है, जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें पार्टी से […]
लखनऊ : नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी बीजेपी नेता भगवत सिंह बोरा को अल्मोड़ा पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस दौरान उन्हें कोर्ट में पेशी के लिए भी ले जाया गया है. भगवत सिंह बोरा पर नाबालिग लड़की से गलत काम करने का आरोप है, जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया था. अल्मोड़ा के SSP देवेंद्र पींचा ने कहा कि आरोपी को अदालत में पेश किया जा रहा है और आगे की कार्रवाई भी जारी है. बता दें कि भाजपा के मंडल अध्यक्ष रहे भगवत सिंह बोरा के खिलाफ POCSO सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
यह कार्रवाई नाबालिग लड़की की मां द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के बाद की गई है. भगवत सिंह बोरा को अल्मोडा पुलिस ने मरचूला रोड से गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में अल्मोडा एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. भगवत सिंह बोरा के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।
बता दें कि पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया. शनिवार देर रात (31 अगस्त) आरोपी भगवत बौरा को अल्मोडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने जा रही है. बता दें कि मीडिया से बात करते हुए आरोपी भागवत बौरा ने बताया था कि उसे फंसाया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने भागवत बौरा पर कई आरोप लगाये हैं.
फिलहाल इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जल्द ही उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं, इस घटना को लेकर कांग्रेस के साथ विपक्षी दलों के नेता ने राज्य की योगी सरकार पर हमला बोलना शुरू कर दिया है. जगह-जगह राज्य सरकार के खिलाफ पुतले फूंके जा रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा है कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली पार्टी के नेता बेटियों की इज्जत को खत्म कर रहे हैं। राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था और बेलगाम अधिकारी राज्य सरकार की विफलता को दिखाते हैं.