लखनऊ। यूपी की 10 राज्यसभा सीटों के लिए हुए चुनाव के नतीजे जारी हो गए हैं। वहीं इस चुनाव में भाजपा के सभी 8 प्रत्याशी की जीत हुई है और सपा के 2 उम्मीदवार ही जीते हैं। इस चुनाव में सपा उम्मीदवार जया बच्चन को सबसे अधिक 41 वोट मिले हैं। इसके साथ ही सपा […]
लखनऊ। यूपी की 10 राज्यसभा सीटों के लिए हुए चुनाव के नतीजे जारी हो गए हैं। वहीं इस चुनाव में भाजपा के सभी 8 प्रत्याशी की जीत हुई है और सपा के 2 उम्मीदवार ही जीते हैं। इस चुनाव में सपा उम्मीदवार जया बच्चन को सबसे अधिक 41 वोट मिले हैं। इसके साथ ही सपा के दूसरे उम्मीदवार रामजी लाल सुमन को 40 वोट मिले हैं। हालांकि सपा के तीसरे उम्मीदवार आलोक रंजन को महज 19 वोट ही मिल पाए और सपा विधायकों की क्रॉस वोटिंग की वजह से समाजवादी पार्टी के आठवें उम्मीदवार संजय सेठ 29 वोट लाकर जीत गए।
समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा चुनाव में सांसद जया बच्चन, रिटायर IAS अधिकारी और यूपी के पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन और दलित नेता रामजी लाल सुमन को मैदान में उतारा था। इनमें से आलोक रंजन की हार हुई है। समाजवादी पार्टी के 7 विधायकों ने क्रॉस वोट करके भाजपा के सभी उम्मीदवारों को विजय दिला दी। वहीं बसपा के एक मात्र विधायक ने बीजेपी को अपना वोट दिया। बता दें कि राज्यसभा चुनाव के लिए यूपी की 10 सीटों पर कुल 11 उम्मीदवार मैदान में थे। समाजवादी पार्टी (सपा) ने 3 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था जबकि बीजेपी ने पहले 7 प्रत्याशी उतारे थे लेकिन बाद में उसने संजय सेठ के रूप में आठवां उम्मीदवार भी खड़ा कर दिया था, इस कारण से चुनाव आवश्यक हो गया था।
आरपीएन सिंह (बीजेपी)- 37
सुधांशु त्रिवेदी (बीजेपी)- 38 वोट
नवीन जैन (बीजेपी)- 38 वोट
तेजवीर सिंह (बीजेपी)- 38 वोट
संगीता बलवंत (बीजेपी)- 38 वोट
साधना सिंह (बीजेपी)- 38 वोट
रामजी लाल (समाजवादी पार्टी)- 40 वोट
अमरपाल मौर्य (बीजेपी)- 38 वोट
आलोक रंजन (समाजवादी पार्टी)- 19 वोट
जया बच्चन (समाजवादी पार्टी)- 41
वहीं बीजेपी उम्मीदवारों की मिली जीत के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी जीते हुए उम्मीदवारों को सम्मानित किया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने जीते हुए उम्मीदवारों को बधाई दी है। सीएम योगी के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भी बधाई दी है।