Friday, November 22, 2024

‘अखिलेश की इच्छा पूरी हुई, मुठभेड़ में ठाकुर मारा गया’, एनकाउंटर में मारे गए आरोपी के पिता ने दी प्रतिक्रिया

लखनऊ: सुल्तानपुर डकैती कांड में शामिल एक और आरोपी को सोमवार को एसटीएफ ने मार गिराया। मंगेश यादव के बाद इस मामले में यह दूसरी मुठभेड़ है. अनुज सिंह के पिता धर्मराज सिंह ने कहा-अखिलेश यादव की इच्छा पूरी हुई. अब ठाकुर का भी एनकाउंटर हो गया. दरअसल, अखिलेश यादव ने आरोप लगाया था कि यह सरकार सिर्फ जाति के आधार पर एनकाउंटर करती है.

मृतक के पिता ने बताया सबकुछ

इसे लेकर सपा और कांग्रेस यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे थे. मृतक के पिता ने बताया कि उनके बेटे अनुज के खिलाफ सूरत में एक ही मामला दर्ज था. उसे एसटीएफ ने मार गिराया. सरकार जो चाहे वो कर सकती है. अनुज सिंह अमेठी के मोहनगंज थाने के जानापुर गांव के रहने वाले थे.

सोमवार को मुठभेड़ में मारा गया आरोपी

बता दें कि पिछले महीने सुल्तानपुर में सर्राफा व्यापारी की दुकान में डकैती मामले का एक और आरोपी सोमवार को उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के साथ उन्नाव में मुठभेड़ में मारा गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान एक लाख रुपये के इनामी अमेठी के जानापुर गांव निवासी अनुज प्रताप सिंह के रूप में हुई है. इससे पहले 5 सितंबर को सुल्तानपुर में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में आरोपी मंगेश यादव मारा गया था, जिसे लेकर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया था. खासकर समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस ने इसे मुद्दा बना लिया है.

मामले को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया

अपर पुलिस महानिदेशक (एसटीएफ एवं कानून व्यवस्था) अमिताभ यश ने सोमवार को बताया कि उन्नाव जिले के अचलगंज थाना क्षेत्र में ‘भारत ज्वैलर्स’ की दुकान पर डकैती के आरोपियों और एसटीएफ लखनऊ की टीम के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें एक बदमाश घायल हो गया जबकि दूसरा मौके का फायदा उठाकर भाग गया. यश ने बताया कि घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया। उन्होंने आगे कहा कि जिला हॉस्पिटल में आरोपी अनुज प्रताप सिंह को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने कहा कि एनकाउंटर में मारे गए बदमाश अनुज प्रताप सिंह पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

आरोपी के पास मिले आपराधिक चीजें

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के कब्जे से दो 32 बोर पिस्तौल, सात चले हुए कारतूस, तीन जिंदा कारतूस और एक बैग जिसमें लगभग चार किलोग्राम चांदी बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि विधि विज्ञान प्रयोगशाला एवं थाना अचलगंज की टीमें अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही हैं।

5 सितंबर को मंगेश यादव की हुई मौत

इससे पहले डकैती कांड का आरोपी मंगेश यादव 5 सितंबर को एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारा गया था. पुलिस के मुताबिक, 28 अगस्त को ठठेरी बाजार स्थित सराफा कारोबारी की दुकान से करीब डेढ़ करोड़ रुपये के आभूषण लूटे गए थे. सुल्तानपुर शहर कोतवाली क्षेत्र का मामला.

Latest news
Related news