Saturday, September 14, 2024

अयोध्या रेप कांड पर अखिलेश यादव की आई पहली प्रतिक्रिया, कहा- ‘आरोप झूठे निकले तो सरकार के…

लखनऊ : अयोध्या रेप कांड पर एक तरफ जहां मुख्य आरोपी के बेकरी समेत घरों पर बाबा का बुलडोजर एक्शन शुरू है वहीं सपा प्रमुख की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, ‘कुकृत्य के मामले में जिन पर भी आरोप लगा है उनका DNA TEST कराकर इंसाफ़ का रास्ता निकाला जाए न कि केवल आरोप लगाकर सियासत की जाए। जो भी दोषी हो उसे क़ानून के हिसाब से पूरी सज़ा दी जाए, लेकिन अगर DNA TEST के बाद आरोप झूठे साबित हों तो सरकार के संलिप्त अधिकारियों को भी न बख्शा जाए। यही न्याय की माँग है।

Latest news
Related news