Thursday, September 19, 2024

Akhilesh Yadav कन्नौज से नहीं लड़ेंगे चुनाव, भतीजे तेज प्रताप यादव को दिया टिकट

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। जिससे ये स्पष्ट हो गया है कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) लोकसभा चुनाव में बतौर प्रत्याशी नहीं उतरेंगे। दरअसल, सपा ने कन्नौज से बीजेपी के मौजूदा सांसद सुब्रत पाठक के खिलाफ परिवार के ही अन्य सदस्य को उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में समाजवादी पार्टी ने तेज प्रताप यादव को कन्नौज लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है।

दो उम्मीदवारों की घोषणा

बता दें कि सपा ने आज सोमवार को अपने दो और प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। जिसमें एक बार फिर से यादव परिवार से ही उम्मीदवार बनाया गया है। जानकारी के अनुसार, तेज प्रताप यादव, अखिलेश यादव के भतीजे तथा लालू प्रसाद यादव के दामाद हैं। वहीं अखिलेश ने बलिया लोकसभा सीट से सनातन पांडेय को उम्मीदवार घोषित किया है। इस सीट पर बीजेपी ने पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को टिकट दिया है।

अखिलेश के भतीजे हैं तेज प्रताप

गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव मैनपुरी लोकसभा सीट से पूर्व सांसद रह चुके हैं। वह मुलायम सिंह यादव के बड़े भाई रतन सिंह के पोते हैं। तेज प्रताप के पिता रणवीर सिंह यादव ब्‍लॉक प्रमुख रहे हैं। तेज प्रताप यादव की मां मृदुला यादव मौजूदा समय में सैफई की ब्‍लॉक प्रमुख हैं। रणवी सिंह यादव और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) चचेरे भाई हैं। इस लिहाज से तेज प्रताप यादव उनके भतीजे हैं।

Latest news
Related news