लखनऊ। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज शुक्रवार (17 मई) को समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने अमेठी (Akhilesh Yadav In Amethi) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा के पक्ष में प्रचार किया। इस दौरान अखिलेश ने बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अमेठी में ‘सिलेंडर’ वाले लोग अब ‘सरेंडर’ कर रहे हैं।
यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि जिन्होंने 13 रुपये किलो में चीनी नहीं दी है उसको अमेठी वाले वोट नहीं देने जा रहे हैं, वो हमेशा-हमेशा के लिए स्मृति हो जाएंगी। जबसे सपा और कांग्रेस साथ आए हैं, उन्होंने अपनी बंबई वाली टिकट कटवा ली है।
धोखा दे के जाने वाले पर बोला हमला
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav In Amethi) ने कहा कि सबसे पहले मैं नंद बाबा के पवित्र स्थान को नमन करता हूं। हमें नंद बाबा से हमेशा आशीर्वाद मिलता रहा है। मुझे पूरा भरोसा है कि नंद बाबा और आपसे मिलने वाले आशीर्वाद से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी भारी बहुमत से जीतेंगे। वहीं अखिलेश ने आगे कहा कि कहा कि एक और है जो हाल ही में हमें धोखा दे के गया है। सुना है जब से धोखा दिया है नई-नई गाड़ी आ गई है। धोखा देने वाले लोग एक गाड़ी में बैठ कर के फ्लैट देखने गए थे अंधेरी रात में।
जनता से पूछा सवाल
सपा अध्यक्ष ने कहा कि 400 हटा दो बची 140 सीटें। जनता ने तय कर लिया है कि बीजेपी वालों को 140 सीटों के लिए भी तरसा देंगे। ये लोग संविधान बदलना चाहते हैं। ये हमारे और आपके हक और अधिकार छीनना चाहते हैं। जो लोग संविधान बदलने निकले हैं, उन्हें बदलोगे कि नहीं? आप घबरा तो नही जाओगे? डर तो नहीं जाओगे? बूथ पर तो पहुंच जाओगे न?
पूर्व सीएम ने कहा कि ये जानवर और पंछी को भी परेशान करते हैं। क्योटो (काशी) के सांसद जी ने कहा था कि खुला जानवर की समस्या का समाधान हो जाएगा। आज हालत ये है कि किसानों को अपने खेतों की रखवाली करनी पड़ रही है। एक हमारे साथी ने सारस से दोस्ती कर ली थी। हम लोग समाजवादी लोग हैं, सारस से दोस्ती कर ली तो उसे पकड़कर ले गए। इनको सजा देने का काम करना।