Friday, September 20, 2024

Akhilesh Yadav Hathras Rally: अखिलेश यादव ने हाथरस में किया वादा, हम किसानों का कर्ज करेंगे माफ

लखनऊ। आज यानी सोमवार (29 मई) को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav Hathras Rally) ने हाथरस में सपा प्रत्याशी जसवीर वाल्मीकि के समर्थन में सभा को संबोधित किया। इस दौरान हाथरस पहुंचे सपा अध्यक्ष ने कहा, हाथरस को सबसे ज्यादा बदनामी किसी ने दी तो भाजपा ने दी, इतनी ज्यादा बदनामी किसी ने नहीं दी। देश और दुनिया में जिस तरह से अपमान हुआ उसके खिलाफ लोग मतदान करेंगे।

किसानों का कर्ज माफ करेंगे- अखिलेश

दरअसल, हाथरस में चुनावी जनसभा (Akhilesh Yadav Hathras Rally) को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, नौजवानों का एक तिहाई जीवन बर्बाद हो गया उनको नौकरी नहीं मिली। बताओ उनके रोजगार की क्या गारंटी है? गारंटी की जो घंटी बजा रहे थे कहां है उनकी गारंटी? अगर यह उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर सकते हैं तो हम अपने किसान भाइयों से कह रहे हैं कि INDIA गठबंधन ने तय किया है कि सत्ता में आते ही हम अपने किसानों का कर्ज माफ करेंगे।

नौकरियां का किया वादा

इसके अलावा पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि यह 2024 का चुनाव हमारे आपके भविष्य के साथ-साथ आने वाली पीढ़ी के भविष्य का भी चुनाव है। इस बार संविधान मंथन होने जा रहा है। अखिलेश यादव ने कहा कि इन्होंने फौज की नौकरी 4 साल की कर दी। हम अपने नौजवानों को कह कर जा रहे हैं जैसे ही INDIA गठबंधन की सरकार आएगी सभी नौकरियां भरी जाएंगी। सबसे खतरनाक परिवार भाजपा के साथ है जो आरक्षण और संविधान को खत्म करना चाहता है।

तीसरे चरण में होगा मतदान

गौरतलब है कि हाथरस लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना है। हाथरस लोकसभा सीट पर सपा ने जसवीर वाल्मीकि को चुनावी रण में उतारा है। जबकि बीजेपी की तरफ से अनूप वाल्मिकी अपनी दावेदारी पेश करेंगे। वहीं बीजेपी ने हाथरस लोकसभा सीट पर मौजूदा सांसद राजवीर दिलेर का टिकट काटकर अनूप प्रधान पर भरोसा जताया है, जो कि अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट से विधायक हैं।

Latest news
Related news