Monday, September 16, 2024

अखिलेश यादव को मिला सीएम योगी का बेबाक जवाब, ‘बुलडोज़र चलाने के लिए दिमाग चाहिए’

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजनीति में बुलडोजर एक्शन इन दिनों सुर्खयों में है. सपा के मुखिया और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने गोरखपुर में एक बयान दिया था कि साल 2027 में सरकार बदलने जा रही है ऐसे में बुलडोजर का रुख गोरखपुर की ओर होगा. अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर जमकर हमला बोला है. प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बुलडोजर जैसी शक्ति जिसके अंदर हो वही बुलडोजर चला सकता है. बुलडोज़र चलाने के लिए दिल दिमाग दोनों की जरुरत पड़ती है।

बुलडोजरों का रुख गोरखपुर की ओर होगा

सपा चीफ अखिलेश यादव ने अपने दिए गए बयान में कहा था कि साल 2027 में समाजवादी पार्टी सत्ता में आते ही पूरे प्रदेश के बुलडोजरों का रुख गोरखपुर की ओर होगा. बता दें कि मंगलवार को प्रदेश पार्टी मुख्यालय पर गोरखपुर के पार्टी संगठन के कामकाज की समीक्षा करने अखिलेश यादव पहुंचे थे, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार में निर्दोषियों को सताया जाता है. किसान दुखी हैं. नौजवानों का भविष्य खतरे में है।

कार्यकर्ता पार्टी को मजबूत करने का काम करें

मौके पर सपा चीफ ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा था कि आम चुनाव में जिन बूथों पर समाजवादी पार्टी की हार हुई है, वहां पार्टी कार्यकर्ता पार्टी को मजबूत करने का काम शुरू कर दें। उस बूथ पर जिस समाज के अधिक लोग रहते है, वहां पार्टी के बड़े पदाधिकारियों व नेताओं को लेकर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि जब से प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी है तब से प्रदेश हर क्षेत्र में पिछड़ गया है। जनता महंगाई और भ्रष्टाचार से परेशान है। लेकिन बीजेपी की राजनीति को निष्प्रभावी करने के लिए पीडीए एक मजबूत भरोसा बना है।

Latest news
Related news