Friday, November 22, 2024

Akhilesh Yadav ने कन्नौज से भरा नामांकन, बीजेपी के सुब्रत पाठक से मुकाबला

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उत्तर प्रदेश के कन्नौज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन भर दिया है। अब अखिलेश यादव का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के सुब्रत पाठक से होगा। नामांकन दाखिल करने से पहले करने से पहले अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी दो तस्वीरें भी शेयर की। ये तस्वीरें उस समय की हैं जब अखिलेश यादव ने पहली बार नामांकन दाखिल किया था।

भारत बनाम पाकिस्तान का मैच है ये चुनाव

वहीं अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के नामांकन से पहले बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने इस चुनाव को भारत बनाम पाकिस्तान का मैच बताया है। बीजेपी सांसद व कन्नौज प्रत्याशी ने कहा, लोकतंत्र में चुनाव सबसे बड़ा त्‍योहार होता है। चुनाव दिलचस्प होने चाहिए। जब अखिलेश यादव ने तेज प्रताप को यहां भेजा तो उन्हें समझ आ गया। अगर तेज प्रताप के साथ मैच होता तो भारत बनाम नेपाल के क्रिकेट मैच जैसा होता अब मैच भारत बनाम पाकिस्तान जैसा होगा। सुब्रत पाठक ने कहा कि रामगोपाल यादव की पार्टी लूट और आतंकवाद को बढ़ावा देती है। इनकी सोच पाकिस्तानी है। यह लड़ाई कन्नौज और बाहरी की है, मैं कन्नौज का हूं।

दूसरी तरफ अखिलेश यादव के कन्नौज में नामांकन से पहले चाचा शिवपाल ने उन्हें आर्शीवाद देते हुए कहा, ‘विजय भव: सर्वदा’।

Latest news
Related news