Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • मतदान के बीच अखिलेश यादव ने बीजेपी को घेरा, सर्वोच्च न्यायालय से कर दी बड़ी मांग

मतदान के बीच अखिलेश यादव ने बीजेपी को घेरा, सर्वोच्च न्यायालय से कर दी बड़ी मांग

लखनऊ: यूपी की नौ विधानसभा सीटों के लिए आज सुबह से ही वोटिंग जारी है। इस बीच सपा ने यूपी पुलिस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस वाले वोटर्स को परेशान कर रहे हैं। महिला वोटर्स के साथ सही से पेश नहीं आ रहे हैं। ऐसे में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने […]

Advertisement
  • November 20, 2024 4:24 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

लखनऊ: यूपी की नौ विधानसभा सीटों के लिए आज सुबह से ही वोटिंग जारी है। इस बीच सपा ने यूपी पुलिस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस वाले वोटर्स को परेशान कर रहे हैं। महिला वोटर्स के साथ सही से पेश नहीं आ रहे हैं। ऐसे में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सुप्रीम कोर्ट से बड़ी अपील की है.

अखिलेश ने कहा पुलिस अधिकारी को सस्पेंड किया जाए

अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, “माननीय सर्वोच्च न्यायालय और निर्वाचन आयोग से अपील है कि अभी-अभी प्राप्त वीडियो साक्ष्यों के आधार पर तत्काल संज्ञान लेते हुए दंडात्मक कार्रवाई करें और निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया को भी सुनिश्चित करें। जो भी पुलिस अधिकारी वोटर कार्ड और आधार आईडी चेक कर रहे हैं, उन्हें वीडियो के आधार पर तुरंत निलंबित किया जाए। पुलिस को आधार आईडी कार्ड या पहचान पत्र जाँचने का कोई अधिकार नहीं है.”

मायावती ने कहा पहले मतदान फिर जलपान

बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी उपचुनाव और महाराष्ट्र व झारखण्ड में चल रहे मतदान के बीच एक्स पर लिखा- “महाराष्ट्र व झारखण्ड राज्य में विधानसभा के लिए हो रहे आमचुनाव के साथ ही यूपी में 9 विधानसभा की सीटों पर हो रहे उपचुनाव में भी समस्त वोटरों से ’पहले मतदान फिर जलपान’ के संकल्प के साथ वोट डालने की अपील। वोट के जरिए पार्टी व सरकार को जनहित एवं जनकल्याण के लिए बाध्य करना जरूरी.”


Advertisement