Monday, January 27, 2025

महाकुंभ में संगम स्नान करने पहुंचे अखिलेश यादव, इंडिया गठबंधन को दिया संदेश

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे हैं, जहां वो संगम में स्नान करेंगे। अखिलेश यादव पहले ऐसे विपक्ष के नेता हैं जो महाकुंभ पहुंचे हैं। सपा अध्यक्ष ने संगम में स्नान करके न केवल भारतीय जनता पार्टी के हमलों का जवाब दिया है बल्कि विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन को भी संदेश दिया है।

महाकुंभ में स्नान करने के लिए पहुंचे

अखिलेश यादव इंडिया गठबंधन की ओर से पहले ऐसे बड़े नेता है जो आज महाकुंभ में स्नान करने के लिए पहुंची है। अभी तक उनके कद का कोई बड़ा विपक्ष का नेता महाकुंभ नहीं पहुंचा है। ऐसे अखिलेश यादव के महाकुंभ में आने बीजेपी के साथ-साथ विपक्षीं दल भी अचंभे में हैं। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सॉफ्ट हिन्दुत्व और बहुसंख्यक भावनाओं का ख्याल रखने का मैसेज देने का प्रयास किया है। सपा अध्यक्ष के बाद अब अन्य विपक्षी दलों पर भी सबकी नजरें टिकी हुई हैं कि क्या वो भी महाकुंभ में स्नान करने आएंगे।

कांग्रेस नेता खुलकर अपनी बात कही

इनमें खासतौर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लेकर ज्यादा क़यास लगाए जा रहे हैं। बीते दिनों राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के भी प्रयागराज आने की चर्चा जोरो पर थी। माना जा रहा है कि दोनों नेता फरवरी के पहले सप्ताह में प्रयागराज आ सकते है। हालांकि अभी तक इस पर कांग्रेस पार्टी की ओर से कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है और न ही किसी कांग्रेस के नेता ने इस पर खुलकर अपनी बात कही है।

राम मंदिर समारोह में नहीं हुए शामिल

बता दें कि इससे पहले अखिलेश यादव को अयोध्या में भव्य राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने का भी न्योता दिया गया था, लेकिन सपा अध्यक्ष उसमें शामिल नहीं हुए। यहीं नहीं जब यूपी विधानसभा अध्यक्ष सभी विधायकों को राम मंदिर के दर्शन कराने के लिए लेकर गए थे तभी भी सपा विधायकों ने इसमें शामिल होने से इंकार कर दिया।

Latest news
Related news