Thursday, September 19, 2024

Akhilesh Yadav: गाजीपुर के दौरे पर अखिलेश यादव, मुख्तार अंसारी के परिजनों से की मुलाकात

लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) रविवार को मुख्तार अंसारी के परिवार से मिलने गाजीपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अंसारी परिवार के घर ‘फाटक’ का दौरा किया और उनके परिजनों से भी मुलाकात की। जानकारी के अनुसार, अखिलेश यादव आज यहां मुख्तार अंसारी को श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे। बता दें कि 28 मार्च 2024 को मुख्तार अंसारी का कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया था।

वहीं सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा, सपा गाजीपुर प्रत्याशी अफजल अंसारी के भाई की जिस तरीके से मौत हुई उसके बाद सपा अध्यक्ष परिवार को सांत्वना देने जा रहे हैं। वो जो देश की जनता के हर दुख-सुख में साथ खड़े रहते हैं।

धर्मेंद्र यादव ने की थी मुख्तार के परिजनों से मुलाकात

जानकारी दे दें कि मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) को समाजवादी पार्टी ने गाजीपुर से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इससे पहले समाजवादी पार्टी की तरफ से धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) मुख्तार अंसारी के घर पहुंचे थे और उनके परिवार से मुलाकात की। धर्मेंद्र यादव ने मीडिया को बताया था कि जल्द ही अखिलेश यादव भी मुख्तार अंसारी के परिजनों से मिलने और उन्हें संवेदनाएं देने आएंगे।

सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम

वहीं अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के यहां पहुंचने से पहले गाजीपुर एसपी ओमवीर सिंह ने जानकारी दी थी कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव के गाजीपुर आगमन का कार्यक्रम है। जिसके लिए सुरक्षा के सारे पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आगे उन्होंने बताया कि पूर्व सीएम जेड प्लस सिक्योरिटी से लैस हैं। ऐसे में जिला पुलिस की तरफ से पर्याप्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। साथ ही प्रोटोकॉल के कारण, वो जिन स्थनों पर जाएंगे, वहां उचित सुरक्षा की व्यवस्था की गई है।

ये भी पढ़ें- आज मुख्तार अंसारी के घर जाएंंगे अखिलेश यादव, गाजीपुर दौरे के निकाले जा रहे कई मायने

Latest news
Related news