लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र से पहले समाजवादी पार्टी के सुप्रीमों अखिलेश यादव ने आज रविवार को पार्टी विधायकों के साथ बैठक की। इसको लेकर सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कहा, “सभी विधायकों की बैठक हुई, लोगों ने सुझाव दिए और फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी विधायकों से अलग-अलग बातचीत की और कुछ समय बाद (नेता प्रतिपक्ष के लिए) नाम की घोषणा हो जाएगी। विधानसभा में हम जनता के मुद्दों को लेकर संघर्ष करने का काम करेंगे. सब लोगों ने अलग-अलग राय दी है और राष्ट्रीय अध्यक्ष थोड़ी देर में नाम की घोषणा करेंगे। नेता प्रतिपक्ष PDA का होगा।”
394 विधायकों के साथ सत्र की होगी शुरुआत
विधानसभा के मानसून सत्र में 403 विधायकों में से 394 विधायकों के शामिल होने की ख़बर है। आंबेडकर नगर की कटेहरी, मुजफ्फरनगर की मीरापुर, कानपुर की सीसामऊ, फ़ैजाबाद की मिल्कीपुर, मिर्जापुर की मझवां, अलीगढ की खैर, कानपुर की फूलपुर, मैनपुरी और गाजियाबाद सीट खाली है।