लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमे उन्होंने कई अहम मुद्दें पर बात-चीत की है। जिसमें बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए। अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी पार्टी पर हमला करते हुए कही बड़ी बाते।
बीजेपी के नेता लूट करने में लगे हैं
जब भी गरीब किसान या मजबूर लोग हमारे पास आए है। तो हम सवाल करते है ,लेकिन बीजेपी सरकार इनको सुनने वाली नहीं है। जो भी बातें हमने सरकार के सामने रखी। उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसका परिणाय यह रहा कि बीजेपी के नेता और अधिकारी लूट करने में लगे है। जहां लूट होगी वहां विकास नहीं होगा। अयोध्या जैसी पावन धरती पर अगर भाजपा के लोग लूट कर सकते है तो सोचिए जरा प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में क्या स्थिति होगी।
सर्किल रेट क्यो नहीं बढ़ाए
जब किसान स्वयं अच्छे कार्य के लिए जमीन दे रहा था और कह रहा कि सर्किल रेट बढ़ाए तो क्यो नहीं बढ़ाए गए। जिन अधिकारियों ने जमीन ली है। उनकी रजिस्ट्री की कॉपी हमारे पास बड़ी संख्या में फाइल में रखी है। बीजेपी को कहा कि केवल यह लूट नहीं हुई है बल्कि डिफेंस की जमीन पर भी लूट की गई है। जिस डिफेंस की जमीन को कोई नहीं छूता था। उस जमीन को भी भाजपा ने लूट लिया। इतना ही नहीं लोकसभा चुनाव हारने के बाद रेलवे एलाइनमेंट बदल दिया। जिससे गरीबों के घर मकान कारोबारियों की दुकान छीन ली।
हमारी सरकार आने पर वर्ल्ड क्लास सिटी बनेगी
जिन्होंने नारा दिया कि हमारा टॉलरेंस है भ्रष्टाचार के लिए। क्या यह जीरो टॉररेंस की नीति है। क्या यहीं जीरो टॉलरेंस की नीति है। हम इन गरीबों के साथ हैं। जितने भी विकास कार्य हो रहे है उसके खिलाफ नहीं है। हम चाहते है कि अयोध्या वर्ल्ड क्लास बने, वर्ल्ड क्लास इन्फ्रास्ट्रक्चर बने, लेकिन उसके लिए दिमाग की जरूरत है। हम भरोसा दिलाते है कि आज से 2 साल बाद जब हमारी सरकार आएगी तो अयोध्या को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाया जाएगा।