लखनऊ: यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। इस बीच सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। अखिलेश ने कहा है कि एक बार नहीं कई बार जाएं और वोट डालकर आएं। डटे रहो, पुलिस कहीं भी वोट देने से मना नहीं कर सकती। वह बेईमानी कर रहे हैं, वे डर गए है क्योंकि उनका सिंहासन हिल गया है।’
बेईमानी के लिए प्रशासन पर दबाव बना रही भाजपा
सपा चीफ अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बोला है। सपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी यह चुनाव वोटों से नहीं बल्कि बेईमानियों से जीतना चाहती है. भाजपा बेईमानी के लिए प्रशासन पर दबाव बना रही है.
चुनाव का रिजल्ट सपा के हक में- अखिलेश
अखिलेश यादव ने आगे कहा, “इस चुनाव का रिजल्ट तो हमारे हक़ में आएगा लेकिन कोर्ट ऐसे बेईमान अधिकारियों को नहीं बख्शेगी, उनकी नौकरी और सम्मान छीन लिया जायेगा. उसका जीवन बर्बाद हो जायेगा. आगे कहा कि सपा कार्यकर्ताओं को मतदान करने से रोका जा रहा है। पुलिस आपकी पहचान पत्र नहीं चेक कर सकती। इस दौरान अखिलेश ने कहा सपा की सरकार सत्ता में आई तो बईमान अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी। बीजेपी बईमानी पर उतर चुकी है। सपा कार्यकर्ता ऐसे लोगों की पहचान में जुटी है।
मुख्य चुनाव आयुक्त से अखिलेश ने की बात
इतना ही नहीं सपा प्रमुख ने मुख्य चुनाव आयुक्त से फोन पर बात की है. यूपी उपचुनाव में पुलिस द्वारा वोटरों को रोके जाने की शिकायत सपा प्रमुख अखिलेश ने की है.
ब्रजेश पाठक ने कहा शांतिपूर्ण ढंग से चल रहे उपचुनाव
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “उत्तर प्रदेश की 9 की 9 सीटों पर उपचुनाव शांतिपूर्ण चल रहा है. मैं राज्य के लोगों से अपील करता हूं कि वे अपने घरों से निकलें और मतदान करें। सपा अपनी हार छुपाने के लिए झूठे आरोप लगा रही है। हम स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के पक्ष में हैं.”