लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर तापमान बढ़ा हुआ है। इस बीच लोकनायक जय प्रकाश नारायण की जयंती के मौके पर आज शुक्रवार को सपा मुखिया व कन्नौज सांसद अखिलेश यादव लखनऊ स्थित जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (जेपीएनआईसी) का दौरा करने जा रहे थे. इससे पहले भी योगी सरकार जेपीएनआईसी […]
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर तापमान बढ़ा हुआ है। इस बीच लोकनायक जय प्रकाश नारायण की जयंती के मौके पर आज शुक्रवार को सपा मुखिया व कन्नौज सांसद अखिलेश यादव लखनऊ स्थित जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (जेपीएनआईसी) का दौरा करने जा रहे थे. इससे पहले भी योगी सरकार जेपीएनआईसी गेट सील कर चुकी है. अखिलेश यादव के घर से जेपीएनआईसी तक जाने वाली सड़कों पर जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है. अब इसे लेकर राजनीति शुरू हो गई है.
जेपीएनआईसी गेट को लेकर सपा समेत कांग्रेस ने सरकार पर तीखा हमला बोला है. इस पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि इस सरकार की मंशा ठीक नहीं है. पिछले साल भी इसी तरह की कार्रवाई की गई थी. उन्होंने वाराणसी में सर्व सेवा संघ को ध्वस्त कर दिया और एक अच्छी जगह को नष्ट कर दिया.
इसी तरह, मुझे लगता है कि वे भी इसे (JPNIC) ढहाकर किसी बड़े बिजनेसमैन को बेचने की कोशिश कर रहे हैं और इसीलिए वे ऐसा कर रहे हैं। यह सरकार तानाशाह की तरह काम कर रही है. “लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं, मूर्तियों पर माला चढ़ाने पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है।”
सपा नेता शिवपाल सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर प्रदेश की सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा कि, “सत्ता के मद में चूर भाजपा लोकतंत्र की बैरिकेडिंग करना चाहती है . सत्ता का तंत्र कभी लोक के तंत्र पर भारी नहीं हो सकता. अतीत से सबक लीजिए सरकार! लोकतंत्र में तानाशाही लंबी नहीं चलती.”
अखिलेश यादव ने लिखा, “भाजपाई लोग हों या इनकी सरकार, इनका हर काम नकारात्मक का प्रतीक है। पिछली बार की तरह समाजवादी लोग कहीं ‘जय प्रकाश नारायण जी’ की जयंती पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करने न चले जाएं, इसीलिए उन्हें रोकने के लिए हमारे निजी आवास के आसपास बैरिकेडिंग कर दी गयी है।”
अखिलेश यादव ने आगे लिखा, “भाजपाई हमेशा स्वतंत्रता-सेनानियों और स्वतंत्रता आंदोलन के विरोधी रहे हैं। रास्ते रोकना इन्होंने औपनिवेशिक शक्तियों के साथ रहने और दबे-छुपे उनका साथ देने से सीखा है। जन-जन कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!”