Sunday, September 8, 2024

Agniveer Yojana: अखिलेश यादव ने अग्निवीर योजना को लेकर किया बड़ा ऐलान, कहा -24 घंटे में…

लखनऊ : शुक्रवार को कारगील विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मनाई गई। इस अवसर पर अग्निवीरों के लिए कई प्रदेशों में नौकरी में आरक्षण को लकेर घोषणा की गई। इस बीच आज शनिवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट कर कहा कि “सत्ता में आते ही 24 घंटे में रद्द होगी, देश के सुरक्षा से समझौता करनेवाली और सैनिकों के भविष्य से खिलवाड़ करनेवाली अल्पकालिक ‘अग्निवीर’ सैन्य भर्ती। ‘अग्निवीर’ पर यही माँग हमारी, पुरानी भर्ती की फिर हो बहाली।

क्या है अग्निवीर योजना ?

बता दें कि जून 2022 में केंद्र की मोदी सरकार ने भारतीय सेना के लिए अग्निपथ भर्ती योजना शुरू की थी। इस योजना में साढ़े 17 साल से 21 साल के युवाओं को चार साल के लिए भर्ती करने और उनमें से 25 प्रतिशत को 15 साल तक सेवा में बनाए रखने का प्रस्ताव है।

कारगिल विजय दिवस पर सीएम योगी का ऐलान

योगी सरकार ने कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर बड़ा ऐलान किया। यूपी में अब अग्निवीरों को भी पुलिस और पीएसी की भर्ती में छूट मिलेगी। हालांकि, अग्निपथ योजना को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता अवधेश प्रसाद ने कहा, “मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि हमारी सेना का एक गौरवशाली इतिहास रहा है, लेकिन दुख की बात है कि भाजपा सरकार ने अग्निपथ योजना की व्यवस्था की है, यह सेना का अपमान है। “

Latest news
Related news