लखनऊ: लोकसभा चुनाव समाप्त होते ही उत्तर प्रदेश की राजनीतिक गलियारों में अलग ही हलचल शुरू हो गई है। इस बीच गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी ने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के समर्थन में बड़ा बयान दिया है. बयान में उन्होंने CM योगी की जमकर तारीफ की है। तारीफ़ करते हुए उन्होंने कहा है कि […]
लखनऊ: लोकसभा चुनाव समाप्त होते ही उत्तर प्रदेश की राजनीतिक गलियारों में अलग ही हलचल शुरू हो गई है। इस बीच गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी ने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के समर्थन में बड़ा बयान दिया है. बयान में उन्होंने CM योगी की जमकर तारीफ की है। तारीफ़ करते हुए उन्होंने कहा है कि उनके कारण ही यूपी में 30 लोकसभा सीटें बीजेपी अपने नाम की है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर सीएम योगी बनारस में मजबूती से नहीं डटे होते तो आज वहां से भी पीएम मोदी हार गए होते.
आमचुनाव खत्म होते ही गाजीपुर से सांसद चुने गए अफजाल अंसारी मीडिया से मुखातिब हुए हैं। इस दौरान सांसद अंसारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम योगी की जमकर तारीफ़ करते हुए देखे गए। तारीफ़ में उन्होंने सीएम योगी को यूपी में बीजेपी को 30 सीटें मिलने की बात पर समर्थन दिया है। साथ ही कहा कि मोदी का जादू खत्म हो गया है.
इस कड़ी में अंसारी ने आगे कहा कि आप ही बताओ पीएम मोदी जहां से चुनाव लड़े, बगल में चंदौली नहीं बचा पाए. गाजीपुर नहीं बचा पाए. मछली शहर नहीं बचा पाए. इन तीनों तरफ से बनारस घिरा हुआ है, वहीं बीजेपी को तीनों सीट पर हार मिली है. साथ में यह भी कहा कि चुनाव से पहले मीडिया कहता था कि मोदी जब भी चुनाव लड़ते हैं, उनकी हवा पूरे पूर्वांचल, बिहार और बंगाल तक चली जाती है.
अंसारी ने आगे कहा कि अंतिम फेज में सीएम योगी के प्रयासों से बनारस में बीजेपी को जीत दिलाई है. साथ ही उन्होंने कहा कि अंतिम फेज में सीएम योगी बनारस पहुंच कर लगातार प्रचार-प्रसार किए। पीएम मोदी को जीतने के लिए अपने लोगों को एक्टिव किया कि किसी भी कीमत पर मोदी जी को जिताना है. आगे कहा कि यकीन मानिए कि अगर योगी जी इतना मजबूती से प्रचार में न लगे होते तो आज मोदी पक्का हारे होते।