Friday, September 20, 2024

अयोध्या रेप कांड के बाद अखिलेश ने कहा इंसाफ़ का रास्ता निकाला जाए न कि केवल…

लखनऊ : अयोध्या रेप मामले में आज शनिवार को मुख्य आरोपी के बेकरी पर बाबा का बुलडोजर एक्शन देखा गया। अयोध्या में नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आने के बाद प्रदेश में सियासी हलचल तेज है। इस बीच कई नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। इस दौरान अयोध्या गैंगरेप मामले में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कुकृत्य के मामले में जिन पर भी आरोप लगा है उनका DNA TEST कराकर इंसाफ़ का रास्ता निकाला जाए न कि केवल आरोप लगाकर सियासत की जाए। जो भी दोषी हो उसे क़ानून के हिसाब से पूरी सज़ा दी जाए, लेकिन अगर DNA TEST के बाद आरोप झूठे साबित हों तो सरकार के संलिप्त अधिकारियों को भी न बख्शा जाए। यही न्याय की मांग है।

मायावती ने भी पूछे ऐसे आरोपियों के खिलाफ कितने DNA टेस्ट

मामले में बसपा सुप्रीमों मायावती ने ट्वीट कर लिखा “यूपी सरकार द्वारा अयोध्या गैंगरेप केस में आरोपी के विरुद्ध की जा रही सख्त कार्रवाई उचित, लेकिन सपा द्वारा यह कहना कि आरोपी का DNA टेस्ट होना चाहिये, इसे क्या समझा जाए। जबकि सपा को यह भी बताना चाहिए कि उनकी सरकार में ऐसे आरोपियों के खिलाफ कितने DNA टेस्ट हुए हैं”.

आगे लिखा कि “यूपी में अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था में भी ख़ासकर महिला सुरक्षा व उत्पीड़न आदि को लेकर बढ़ती चिन्ताओं के बीच अयोध्या व लखनऊ आदि की घटनाएं अति-दुखद व चिन्तित करने वाली। सरकार इनके निवारण के लिए जाति-बिरादरी एवं राजनीति से ऊपर उठकर सख़्त कदम उठाए तो बेहतर। “

आरोपी के बेकरी पर चला बुलडोजर

अयोध्या रेप मामले में मुख्य आरोपी सपा नेता मोईद खान है। खान ने अपने नौकर के साथ मिलकर 12 साल की बच्ची से कई बार रेप किया। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब बच्ची गर्भवती हो गई। आरोप है कि शुरुआत में पुलिस ने इस मामले में भी कार्रवाई करने से इंकार कर दी थी, लेकिन हिंदू संगठनों ने इसका विरोध किया तो पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं आज आरोपी मोईद खान के बेकरी पर बाबा का बुलडोजर एक्शन देखने को मिला है।

Latest news
Related news