Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • जेपीएनआईसी के गेट पर प्रशासन ने जड़ा ताला, दरवाजा फांदकर अंदर घुसे अखिलेश यादव

जेपीएनआईसी के गेट पर प्रशासन ने जड़ा ताला, दरवाजा फांदकर अंदर घुसे अखिलेश यादव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के जेपी नारायण इंटरनेशनल सेंटर के दरवाजे पर एलडीए ने ताला जड़ दिया। जिसके बाद वहां पर हंगामा शुरू हो गया। गेट पर तालाबंदी देखकर सपा कार्यकर्ता भड़क उठे और उन्होंने जमकर हंगामा किया। दरअसल लोकनायक जयप्रकाश की जयंती पर अखिलेश यादव को उन्हें श्रद्धांजलि देने जाना था लेकिन […]

Advertisement
  • October 11, 2023 7:40 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के जेपी नारायण इंटरनेशनल सेंटर के दरवाजे पर एलडीए ने ताला जड़ दिया। जिसके बाद वहां पर हंगामा शुरू हो गया। गेट पर तालाबंदी देखकर सपा कार्यकर्ता भड़क उठे और उन्होंने जमकर हंगामा किया। दरअसल लोकनायक जयप्रकाश की जयंती पर अखिलेश यादव को उन्हें श्रद्धांजलि देने जाना था लेकिन सपा मुखिया को अंदर जाने की अनुमति नहीं मिली।

सरकार ने जड़ा ताला

जिसके बाद अखिलेश यादव समर्थकों संग बस से जेपीएनआईसी पहुंचे और गेट फांदकर अंदर घुस गए। अखिलेश ने फिर माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने हमें रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन हम नहीं रुके। उन्होंने बाहर निकलकर कहा कि हम हर साल जय प्रकाश जी की जयंती पर यहां आते हैं और माल्यार्पण करते हैं लेकिन इस बार रोकने के लिए सरकार ने गेट पर ताला लगा दिया और उसे टिन से सील कर दिया।

सरकार करेगी भरपाई

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार कानून लेकर आई कि जो सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाएगा, नुकसान की वसूली उसी से की जाएगी…आज जेपीएनआईसी यानी जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर को तोड़ा जा रहा है ऐसे में सरकार को इसकी भरपाई भी करनी चाहिए।


Advertisement