लखनऊ: यूपी के बहराइच में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसा में रामगोपाल मिश्रा के हत्यारों के साथ आज गुरुवार को एनकाउंटर हुआ है. इस घटना के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है। सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। इस बीच एक बड़ी ख़बर सामने आई है कि एनकाउंटर के बाद आरोपियों की हालत […]
लखनऊ: यूपी के बहराइच में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसा में रामगोपाल मिश्रा के हत्यारों के साथ आज गुरुवार को एनकाउंटर हुआ है. इस घटना के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है। सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। इस बीच एक बड़ी ख़बर सामने आई है कि एनकाउंटर के बाद आरोपियों की हालत नाजुक बनी हुई है।
बता दें कि मुठभेड़ के बाद दोनों आरोपियों को बहराईच जिला अस्पताल ले जाया गया है। संभावना है कि एक आरोपी की स्थिति को देखते हुए उसे लखनऊ रेफर किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी सरफराज के पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. सरफराज के एक भाई को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसका नाम उजागर नहीं किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लखनऊ से कुछ अफसरों को बहराइच भेजा जा सकता है. एनकाउंटर के तुरंत बाद लखनऊ में बड़ी बैठक हो रही है. डीजीपी मुख्यालय में बैठक चल रही है. इसमें कई बड़े अधिकारी मौजूद हैं.
योगी के सबसे भरोसेमंद पुलिस अधिकारी ADG अमिताभ यश ने एनकाउंटर के बाद पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि सूचना मिली है कि मुठभेड़ हुई है. आगे की जानकारी मिलते ही साझा करूंगा। ये लोग नेपाल भागने की कोशिश कर रहे थे तभी मुठभेड़ हुई. पांच नामजद लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हमीद, अफजल, सरफराज और तालिब को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दूसरी तरफ, इस मुठभेड़ के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने बहराइच में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. हिंसा के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि घायलों का इलाज जारी है. सफराज और तालिब की हालत गंभीर है। आरोपी को एक गोली दाहिने और एक बायें पैर में लगी है.