लखनऊ: यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर सुबह 9 बजे तक 9.67 फीसदी वोटिंग हुई है. यूपी में सबसे ज्यादा कुंदरकी में 13.59 फीसदी वोटिंग हुई है, इसके साथ ही दूसरे नंबर पर मीरापुर में 13.01 फीसदी , कटेहरी में 11.48 फीसदी , मझवां में 10.55 फीसदी , करहल में 9.67 फीसदी , खैर में 9.03 फीसदी , फूलपुर में 8.83 फीसदी , सीसामऊ में 5.73 और गाजियाबाद में 5.36 फीसदी वोटिंग हुई है.
जौली में पुलिस ने बदतमीजी की- AIMIM प्रत्याशी
मीरापुर में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के उम्मीदवार अरशद राणा का आरोप है कि प्रशासन उन्हें वोट नहीं डालने दे रहा है. उन्होंने कहा कि जौली में पुलिस ने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया, समाज के एक वर्ग को निशाना बनाया जा रहा है, अगर उन्होंने ऐसा सर्टिफिकेट दिया होता तो चुनाव की क्या जरूरत थी.
पुलिस प्रशासन ने उपचुनाव को बनाया मजाक
अरशद राणा ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने उपचुनाव को मजाक बना दिया है, औवेसी की पार्टी की रैली देखकर डर लग रहा है कि कहीं पतंग सबको लेकर न उड़ जाए. पतंग को वोट देने वालों को निशाना बनाया जा रहा है, उपचुनाव में यूपी सरकार डर रही है, अगर गंगा ही विकास का कारण है तो उन्हें क्यों डरना चाहिए।
रामगोपाल ने उठाए कानून व्यवस्था पर सवाल
यूपी उपचुनाव पर सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो बीजेपी एक भी सीट नहीं जीत सकती. कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है. बंटवारे की नीतियों से सभी नाखुश हैं। अशांति में नुकसान सभी का होता है। रुझान समाजवादी पार्टी के पक्ष में है. हम लगभग सभी सीटें जीतेंगे. महाराष्ट्र और झारखंड में भारत गठबंधन की सरकार बनने जा रही है.”