लखनऊ। यूपी के सहारनपुर में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 5 कांवड़िए झुलस गए हैं। दरअसल हाईटेंशन लाइन नीचे होने की वजह से पांचों कांवड़िए झुलस गए। सभी झुलसे हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि मामला सहारनपुर के नानौता क्षेत्र का है।
हाईटेंशन लाइन क्या होती है
बता दें कि हाईटेंशन तारों की ऊंचाई जमीन से करीब 100 से 150 फीट ऊपर होती है। इसे ज्यादा ऊपर इसलिए बांधा जाता है क्योंकि अगर कोई इसके संपर्क में आ जाता है तो उसकी जान बचना कठिन हो जाती है।