Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • यूपी के 17 पुलिस कर्मी को मिलेगा गैलेंट्री अवॉर्ड, लिस्ट में अतीक के बेटे और गुलाम का एनकाउंटर करने वाली टीम का नाम शामिल

यूपी के 17 पुलिस कर्मी को मिलेगा गैलेंट्री अवॉर्ड, लिस्ट में अतीक के बेटे और गुलाम का एनकाउंटर करने वाली टीम का नाम शामिल

लखनऊ : 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस 2024) के अवसर पर पुलिस, होमगार्ड, फायर ब्रिगेड और नागरिक सुरक्षा और सुधार सेवाओं के कुल 1037 पुलिस कर्मियों को वीरता एवं सेवा पदक के लिए चयनित किया गया है. गृह मंत्रालय ने आज बुधवार (14 अगस्त 2024) को स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले विशिष्ट सेवा के लिए […]

Advertisement
  • August 14, 2024 5:16 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

लखनऊ : 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस 2024) के अवसर पर पुलिस, होमगार्ड, फायर ब्रिगेड और नागरिक सुरक्षा और सुधार सेवाओं के कुल 1037 पुलिस कर्मियों को वीरता एवं सेवा पदक के लिए चयनित किया गया है. गृह मंत्रालय ने आज बुधवार (14 अगस्त 2024) को स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक/उत्कृष्ट सेवा के लिए पदक दिए जाने वाले की सूची जारी की है. इन सभी को 15 अगस्त के मौके पर इस पदक के साथ सम्मानित किया जाएगा. इस सूची में पहली बार उत्तर प्रदेश के 17 पुलिसकर्मियों का नाम शामिल है, जिन्हें गैलंट्री मेडल अवार्ड दिया जाएगा। वहीं माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम का एनकाउंटर करने वाली टीम को भी गैलंट्री मेडल मिलेगा। इसकी मंजूरी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी हैं।

यूपी के इन सुरक्षाबलों को मिलेगा सम्मान

उत्तर प्रदेश की बात करें तो 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर केंद्र सरकार यूपी पुलिस में बेहतर काम करने वाले 17 पुलिसकर्मियों को वीरता पुरस्कार से सम्मानित करेगी. इनमें इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह, इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह चौहान, सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल हरिओम, कांस्टेबल विमल कुमार सिंह, सीओ नवेंदु सिंह शामिल हैं।

साल में दो बार दिया जाता है यह अवार्ड

बता दें कि वीरता पुरस्कार (गैलेंट्री अवार्ड) साल में दो बार दिए जाते हैं। हर बार इस पदक के लिए अलग-अलग कर्मियों का चयन किया जाता है। यह मेडल पहली बार 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस पर और दूसरी बार 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस पर दिया जाता है. इनमें से कुछ पुरस्कार केवल सैनिकों को दिए जाते हैं, जबकि कुछ पुरस्कार पुलिस, जेल कर्मियों और आम नागरिकों को दिए जाते हैं।


Advertisement