Thursday, November 21, 2024

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, इस तरह करें चेक

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती 2024 के नतीजे जारी हो गए हैं. यह जानकारी यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर दी है.

UPPRPB ने लिखा

UPPRPB ने एक्स पर लिखा कि आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की दिनांक 23, 24, 25 30 व 31 अगस्त 2024 को सम्पन्न लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों की श्रेष्ठता, और आरक्षण के लम्बवत एवं क्षैतिज नियमों के अनुसार चयन प्रक्रिया के अगले चरण, अभिलेखों की संवीक्षा तथा शारीरिक मानक परीक्षण (DV / PST) हेतु अर्ह पाए गए अभ्यार्थियों की सूची एवं तत्संबंधी विज्ञप्ति बोर्ड की वेबसाईट https://uppbpb.gov.in पर जारी कर दी गई है.

इस तरह करें रिजल्ट चेक

1- यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए सबसे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
वेबसाइट का नाम है- uppbpb.gov.in

2- यूपी पुलिस सरकारी परिणाम वाले लिंक पर क्लिक करें।

3- स्क्रीन पर दिखने वाले PDF में सबसे पहले आप अपना नाम या रजिस्ट्रेशन नंबर सर्च कर लें।

4- अगर आपका नाम लिस्ट में दिख रहा है तो आप यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में आप क्वालिफाइड है।

5- यूपी पुलिस सरकारी नतीजे को अच्छी तरह से चेक करें और फिर इसे डाउनलोड कर लें. आगे के लिए PDF का प्रिंटआउट भी निकाल लें।

Latest news
Related news