Friday, December 6, 2024

मीरापुर उपचुनाव के दौरान दरोगा साहब ने तानी पिस्टल, अखिलेश यादव ने की थी कार्रवाई की मांग अब पुलिस अधिकारी ने दी सफाई

लखनऊ: यूपी के नौ विधानसभा सीटों पर बीते दिन बुधवार को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ। इस दौरान मुजफ्फरनगर के मीरापुर उपचुनाव में जमकर हंगामा हुआ. मतदान के दौरान लोगों के बीच झड़प, पत्थरबाजी जैसी घटना भी हुई है, जिसके बाद पुलिस ने अपनी तरफ से कार्रवाई भी की.

अखिलेश यादव ने की थी कार्रवाई की मांग

बता दें कि इस बीच थाना काकरोली इलाके के पोलिंग बूथ पर एक SI बंदूक लिए लोगों को दौड़ाते नजर आए. इसी दौरान सामने खड़ी महिलाएं पुलिस अधिकारी से बहस कर रही थीं, जिसका वीडियो सपा मुखिया अखिलेश यादव ने शेयर किया और उस दारोगा पर कार्रवाई करने की मांग की. इस घटना के बाद खुद SSP ने सामने आकर सफाई दी है.

एसएसपी ने हटना की दी सफाई

एसएसपी ने कहा कि यह वीडियो एक साजिश के तहत वायरल किया गया है. वीडियो अधूरा है. सच तो यह है कि झड़प की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची थी. जहां सड़क जाम करने की कोशिश की गई और पुलिस पार्टी पर पथराव किया गया. पुलिस टीम ने हल्का बल प्रयोग किया तो उपद्रवी मौके से भाग निकले और महिलाओं को आगे कर दिया।

दो पक्षों में हुई झड़प

मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में हुए बवाल पर मुजफ्फरनगर प्रशासन ने कहा कि 20 नवंबर को चल रहे मतदान के दौरान सूचना मिली थी कि ककरौली थाना क्षेत्र के पास दो पक्षों में झगड़ा हो गया है. जिस पर पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर हटाने की कोशिश की. लेकिन उन लोगों ने पुलिस वालों पर ही पत्थर फेंकना शुरू कर दिया.

अखिलेश ने वीडियो शेयर कर की एक्शन की मांग

दरअसल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर इंस्पेक्टर का वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि ‘चुनाव आयोग को मीरापुर के ककरौली थाना क्षेत्र के SHO को तुरंत निलंबित करना चाहिए, क्योंकि वह मतदाताओं को डरा-धमका कर वोट देने से रोक रहे हैं. इतना ही नहीं जब खुद SSP ने इस घटना की सफाई दी तो सपा मुखिया ने उनका वीडियो पोस्ट करते हुए एक और पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ‘जो डीएम के साथ बैठकर झूठ बोल सकते हैं, उनकी बात का विश्वास कौन करेगा.’

मीरापुर सीट पर बहुकोणीय मुकाबला

बता दें कि मीरापुर विधानसभा सीट पर मुकाबला बहुकोणीय देखने को मिला है. इस सीट से NDA की तरफ से राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) ने मिथिलेश पाल को चुनाव मैदान में उतारा हैं. मिथिलेश के सामने सपा के उम्मीदवार सुम्बुल राणा, आजाद समाज पार्टी के जाहिद हुसैन और बसपा के शाहनजर मैदान में हैं.

मीरापुर सीट पर मुस्लिम वोटर्स अधिक

अगर बात मीरापुर सीट के सामाजिक समीकरणों की करें तो यहां मुस्लिम आबादी अधिक है। मीरापुर में करीब 40 फीसदी मुस्लिम वोटर हैं. वहीं, जाट और गुर्जर मतदाताओं की संख्या भी काफी ज्यादा है. इस सीट का नतीजा तय करने में त्यागी, पाल और दलित मतदाता भी अहम भूमिका निभाते हैं.

Latest news
Related news