लखनऊ। आज महाकुंभ का 41वां दिन है। श्रद्धालुओं का जमावड़ा अभी भी संगम में स्नान करने के लिए महाकुंभ पहुंच रहा है। महाकुंभ बड़ी संख्या में प्रतिदिन लोग स्नान के लिए पहुंच रहे है। अब तक महाकुंभ में 58 करोड़ से ज्यादा लोगों ने स्नान किया है। इस बीच आज केंद्रीय मंत्री भाजपा अध्यक्ष जेपी […]
लखनऊ। आज महाकुंभ का 41वां दिन है। श्रद्धालुओं का जमावड़ा अभी भी संगम में स्नान करने के लिए महाकुंभ पहुंच रहा है। महाकुंभ बड़ी संख्या में प्रतिदिन लोग स्नान के लिए पहुंच रहे है। अब तक महाकुंभ में 58 करोड़ से ज्यादा लोगों ने स्नान किया है। इस बीच आज केंद्रीय मंत्री भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी महाकुंभ में स्नान के लिए पहुंच रहे हैं।
महाकुंभ में आखिरी स्नान महाशिवरात्रि के दिन होना है। ऐसे में महाशिवरात्रि के स्नान की तैयारियां की जा रही है। अरैल के त्रिवेणी गेस्ट हाउस में केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आएंगे। सीएम योगी जेपी नड्डा ने एयरपोर्ट पहुंचकर जेपी नड्डा का स्वागत किया। बता दें कि संगम नोज पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने स्नान किया। इस दौरान सीएम योगी और डीप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समेत कई प्रमुख नेता मौजूद रहें। स्नान के बाद उन्होंने पूजा-अर्चना की। इसके बाद वह लेटे हनुमान मंदिर और अक्षय वट का दर्शन करेंगे।
सुबह आठ बजे तक 33.10 लाख से अधिक लोगों ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान का बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल जवाब दिया है। बीजेपी सांसद ने कहा कि एक ओर उन्होंने महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाने के बाद अपनी आस्था और प्रशंसा व्यक्त की। अब, वह उसी सनातन का अपमान कर रहे हैं। गंगाजल हमारे लिए पवित्र है। अखिलेश यादव का बयान हमारी आलोचना नहीं है, बल्कि गंगा मैया की आलोचना है।
बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया शनिवार यानी आज महाकुंभ पहुंचीं, जहां उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ओडेला 2 का टीजर लॉन्च किया। इस दौरान उनकी फिल्म की पूरी टीम भी उनके साथ मौजूद रही। तमन्ना भाटिया की मौजूदगी से महाकुंभ में श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ गया। इस बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा का अभिनंदन किया। डिप्टी सीएम ने कहा कि एकता के महाकुंभ के पावन अवसर पर, तीर्थराज प्रयागराज की दिव्य एवं ऐतिहासिक धरा पर, जहां त्रिवेणी संगम की पवित्र लहरें संस्कृति, आस्था और सनातन परंपरा का संगम रचती हैं, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, माननीय श्री जगत प्रकाश नड्डा जी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन!
एकता के महाकुंभ के पावन अवसर पर, तीर्थराज प्रयागराज की दिव्य एवं ऐतिहासिक धरा पर, जहाँ त्रिवेणी संगम की पवित्र लहरें संस्कृति, आस्था और सनातन परंपरा का संगम रचती हैं, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, माननीय श्री जगत प्रकाश नड्डा जी का हार्दिक… https://t.co/UN8eOnwiok
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) February 22, 2025