प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड की जांच में जुटी यूपी पुलिस के लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने असद और गुलाम को छिपाकर रखने वाले तीन लोगों को दिल्ली से गिरफ्तार है. इसी कड़ी में नई खबर सामने आई है.
अतीक परिवार की मुश्किलें बढ़ीं
मिली जानकारी के अनुसार माफिया अतीक अहमद के परिवार की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं. शाइस्ता पर एक और मुकदमा दर्ज़ की गई है. इसके साथ ही अतीक के बेटे अली और उसके शूटर साबिर के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज़ किया जा चुका है.
राकेश नाम के युवक पर लगा आरोप
जानकारी में बताया जा रहा है कि आरोपी राकेश उर्फ नाकेश पर आरोप है कि उसने शाइस्ता परवीन के बैग को छिपाया था जो उमेश पाल के हत्या मामले में रिमांड पर है. राकेश की निशानदेही पर ही पुलिस द्वारा बरामद बैग से अतीक अहमद के बेटे अली के दो आधार कार्ड बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने एक आईफोन और रजिस्टर भी बरामद किया है.
अतीक के बेटे के दो आधार कार्ड
बताया जा रहा है कि उसका एक आधार कार्ड मोहम्मद साबिर के पुत्र सिद्धिकी के नाम का पाया गया है. इस आधार कार्ड पर अली का फोटो लगा हुआ मिला है. इस संबंध में अब शाइस्ता अली और शाबिर के खिलाफ पुलिस ने धारा 468, 471, 419, 420, 467 के तहत मामला दर्ज़ किया है.