Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Facebook पर बंद होगा लाइव वीडियो, अब 30 दिनों के बाद अपने आप होगा डिलीट

Facebook पर बंद होगा लाइव वीडियो, अब 30 दिनों के बाद अपने आप होगा डिलीट

जयपुर। फेसबुक अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार बदलाव करता रहता है। इसी कड़ी में कंपनी ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब फेसबुक पर स्ट्रीम किए गए लाइव वीडियो 30 दिनों के बाद अपने आप डिलीट हो जाएंगे। इसका मतलब यह है कि अगर आप अपनी लाइव स्ट्रीमिंग को लंबे […]

Advertisement
Live video
  • February 25, 2025 9:01 am IST, Updated 3 hours ago

जयपुर। फेसबुक अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार बदलाव करता रहता है। इसी कड़ी में कंपनी ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब फेसबुक पर स्ट्रीम किए गए लाइव वीडियो 30 दिनों के बाद अपने आप डिलीट हो जाएंगे। इसका मतलब यह है कि अगर आप अपनी लाइव स्ट्रीमिंग को लंबे समय तक सेव रखना चाहते हैं, तो 30 दिनों के भीतर उसे डाउनलोड करना होगा।

मिलेंगे ज्यादा व्यूज

फेसबुक का कहना है कि यह कदम लाइव वीडियो पर शुरुआती हफ्तों में ज्यादा व्यूज लाने के लिए उठाया गया है। कंपनी का मानना है कि लाइव वीडियो जल्दी डिलीट होने की जानकारी मिलने पर यूजर्स इसे जल्द से जल्द देखना पसंद करेंगे, जिससे वीडियो की रीच और एंगेजमेंट बढ़ेगी। अगर आप चाहते हैं कि आपका लाइव वीडियो 30 दिन के बाद भी सेव रहे, तो फेसबुक आपको “पोस्टपोन रिक्वेस्ट” का विकल्प देगा। इस फीचर के जरिए आप अपनी लाइव वीडियो की डिलीट डेडलाइन को 6 महीने तक आगे बढ़ा सकते हैं।

डिलीट डेडलाइन कैसे बढ़ाएं

1. फेसबुक पर लॉग इन करें और डिलीट नोटिफिकेशन ओपन करें।
2. “Learn More” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. “Postpone” ऑप्शन पर जाएं और डेडलाइन बढ़ाने के लिए टाइम सेलेक्ट करें।

लाइव वीडियो हमेशा के लिए सेव रहे, तो आप इसे मैन्युअली डाउनलोड कर सकते हैं।

1. फेसबुक ओपन करें और “Activity Log” में जाएं।
2. “Your Live Videos” को सर्च करें।
3. अपनी प्रोफाइल, पेज या Meta Business Suite में वीडियो सेलेक्ट करें।
4. वीडियो को ड्रॉपबॉक्स या गूगल ड्राइव पर सेव करें।

कब से लागू होगा नया नियम?

फेसबुक जल्द ही इस पॉलिसी को लागू करेगा और लाइव वीडियो हटाने से पहले यूजर्स को नोटिफिकेशन भेजेगा। अगर आपने 30 दिनों के भीतर वीडियो डाउनलोड नहीं किया या पोस्टपोन नहीं किया, तो वीडियो अपने आप हट जाएगा। इस फैसले से कंटेंट क्रिएटर्स को अपने वीडियो पर शुरुआती हफ्तों में ज्यादा व्यूज मिलेंगे। हालांकि जिन्हें अपने लाइव वीडियो को लंबे समय तक रखना है, उन्हें पहले से ही इसे सेव करने की जरूरत होगी।

Tags

Live video

Advertisement