Advertisement
  • होम
  • टेक
  • इस तरीके से बना सकते है अपार आई कार्ड, बस इन स्टेप्स को करें फॉलो

इस तरीके से बना सकते है अपार आई कार्ड, बस इन स्टेप्स को करें फॉलो

लखनऊ। APAAR ID एक स्टूडेंट आईडी कार्ड की तरह होता है। इसमें स्‍टूडेंट्स के रिकॉर्ड्स तो सेव किए जाते हैं। इसके साथ ही कई पर्सनल इन्‍फर्मेशन जैसे- हेल्‍थ डिटेल, वजन, हाइट आद‍ि के बारे में भी जानकारी स्टोर होती। इसलिए अपार आईडी बनवाने के लिए पैरंट्स की अनुमति लेना जरुरी है। पैरेंट्स की अनुमति जरूरी […]

Advertisement
Apaar ID online
  • February 27, 2025 6:45 am IST, Updated 4 hours ago

लखनऊ। APAAR ID एक स्टूडेंट आईडी कार्ड की तरह होता है। इसमें स्‍टूडेंट्स के रिकॉर्ड्स तो सेव किए जाते हैं। इसके साथ ही कई पर्सनल इन्‍फर्मेशन जैसे- हेल्‍थ डिटेल, वजन, हाइट आद‍ि के बारे में भी जानकारी स्टोर होती। इसलिए अपार आईडी बनवाने के लिए पैरंट्स की अनुमति लेना जरुरी है।

पैरेंट्स की अनुमति जरूरी

ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि माता-पिता को पता हो है कि अपार आईडी में बच्‍चे की कौन सी डिटेल्‍स स्टोर की गई है। माता-पिता को सहमति देने के लिए एक कॉन्‍सेंट फॉर्म भरना होता है। ताकि उनकी इजाजत ली जा सके। आइए जानते है कैसे बनाते है अपार आई कार्ड?

कंसेंट फॉर्म डाउनलोड करने का तरीका

सबसे पहले APAAR की ऑफिशियल वेबसाइट https://apaar.education.gov.in/ पर जाना होगा। वहां ‘Resources’ सेक्शन में जाकर क्लिक करना होगा। APAAR पैरेंटल कंसेंट फॉर्म डाउनलोड करना होगा।

फॉर्म डाउनलोड करने बाद उसमें सभी डिटेल्‍स को अच्छे से भरना होगा। डिटेल्स को भरने के बाद फॉर्म को उस स्‍कूल में जमा करना होगा, जहां बच्‍चा पढ़ता है। सरकारी वेबसाइट के मुताबिक अब तक 31 करोड़ से ज्‍यादा बच्‍चे अपार आईडी के लिए रजिस्‍टर करवा चुके हैं। 31 करोड़ बच्चों का अपार आई कार्ड बना दिया गया है।

अपार कार्ड बनाने का तरीका

शिक्षा मंत्रालय के तहत आने वाली वेबसाइट Academic Bank of Credit (ABC) https://www.abc.gov.in/ पर जाना होगा। वहां टॉप राइट में दिखने वाले ‘My Account’ सेक्‍शन पर क्लिक करना होगा। ‘Student’ का ऑप्‍शन चुनना होगा।

फ‍िर DigiLocker पर जाकर रजिस्टार करना होगा। वहां रजिस्‍टर करने के लिए स्‍टूडेंट्स को अपना आधार नंबर और अन्य डिटेल्‍स भरनी होगी। DigiLocker में लॉग-इन करने के बाद KYC वेरिफ‍िकेशन के लिए आधार डिटेल्‍स शेयर करनी होंगी।

कुछ अन्‍य डिटेल्‍स जैसे- अकैडमिक जानकारियां, स्‍कूल का नाम आदि सभी को फिल करना होगा। सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। APAAR ID तैयार हो जाएगी। फ‍िर से Academic Bank of Credit वेबसाइट पर विजिट करना होगा और लॉग-इन करना होगा। डैशबोर्ड में ‘APAAR card download’ का ऑप्‍शन मिल जाएगा।

आईडी को डाउनलोड कर लें या उसका प्रिंट निकलवा लें। उसे आगे प्रोसेस करना होगा। APAAR ID सभी को बनवाना अनिवार्य नहीं है, लेकिन तमाम सरकारें अपने छात्रों को इसे बनाने के लिए प्रोत्‍साहित कर रही हैं।


Advertisement